Budget Session 2023: संसद के बजट सत्र में महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरेगी कांग्रेस

Budget Session 2023: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि वह संसद के बजट सत्र में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को जोरशोर से उठाएगी.

By Samir Kumar | February 1, 2023 6:42 AM

Budget Session 2023: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर 6 अप्रैल तक चलेगा. वहीं, कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी संसद के बजट सत्र में महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को जोरशोर से उठाएगी. कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि पार्टी इन दोनों अहम मुद्दों पर सरकार को घेरेगी.

राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान सिर्फ सोनिया गांधी रहीं मौजूद

बताते चलें कि कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी मंगलवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान संसद के सेंट्रल हॉल में पहली पंक्ति की अपनी निर्धारित बेंच पर अकेले बैठीं थी. दरअसल, कांग्रेस के अन्य नेता भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में भाग लेने कश्मीर पहुंचे हुए हैं. खराब मौसम के कारण ये नेता श्रीनगर में फंसे हुए हैं.

TMC सांसद से सोनिया गांधी ने की बातचीत

वहीं, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोनिया गांधी को तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन के साथ करीब आधे घंटे तक बातचीत करते देखा गया, जो उनके पीछे एक पंक्ति में बैठे थे. इससे पहले, टीएमसी ने पहले कहा था कि पार्टी को कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए नहीं बुलाया गया है. हालांकि, राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण शुरू होने से पहले ओ ब्रायन और सोनिया गांधी को लंबी बातचीत करते देखा गया.

Next Article

Exit mobile version