Mehangai Chaupal: महंगाई के खिलाफ आज से पूरे देश में Congress लगाएगी चौपाल

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करेगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य कई स्थानों पर महंगाई चौपाल आयोजित करेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2022 8:18 AM

कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने के मकसद से आज से यानी 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच विरोध प्रदर्शन करने जा रही है. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्ता देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में महंगाई चौपाल आयोजित करेंगे. इसका समापन 28 अगस्त को रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल रैली के साथ होगा.

पीएम मोदी ने बताया काला जादू

उन्होंने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस ने गत पांच अगस्त को मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन किया जिसके साथ लोगों ने खुद को जोड़ा. प्रधानमंत्री ने हताशा में आकर इसे “काला जादू ” बताने का प्रयास किया जो इस बात को दर्शाता है कि भाजपा सरकार आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने में नाकाम रही है.

28 को दिल्ली में कांग्रेस का हल्ला बोल

रमेश के अनुसार, कांग्रेस महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ अपनी लड़ाई को और तेज करेगी. उन्होंने कहा, कांग्रेस 17 अगस्त से 23 अगस्त के बीच देश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मंडियों, खुदरा बाजारों और अन्य कई स्थानों पर महंगाई चौपाल आयोजित करेगी. इसका समापन 28 अगस्त को रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल रैली के साथ होगा. इस रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.

रैली को राहुल गांधी करेंगे संबोधित 

कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि रामलीला मैदान की रैली को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी संबोधित करेंगे. रमेश ने बताया कि इस रैली से इतर प्रदेश कांग्रेस कमेटियां राज्य, जिला और ब्लॉक स्तर पर महंगाई पर हल्ला बोल – चलो दिल्ली कार्यक्रम का आयोजन करेंगी.

Also Read: महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ कल कांग्रेस का हल्ला बोल, पीएम आवास घेराव के साथ पार्टी करेगी जोरदार प्रदर्शन
अग्निपथ समेत कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी

उन्होंने दावा किया, भारत के लोग मोदी सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन का खामियाजा भुगत रहे हैं. दही, छाछ, पैक की गई खाद्य वस्तुएं जैसे आवश्‍यक सामानों पर अत्‍यधिक करों के कारण महंगाई बढ़ रही है, जबकि सार्वजनिक सम्‍पत्तियों को मित्र पूंजीपतियों को हस्‍तांतरित करने और सेना में भर्ती की दिशाहीन अग्निपथ योजना जैसे कदमों से रोजगार की स्थिति बद से बदतर हो रही है. उन्होंने कहा, कांग्रेस इन जनविरोधी नीतियों पर लोगों में जागरूकता फैलाती रहेगी और भाजपा सरकार पर उसकी गलत नीतियों को बदलने के लिए दबाव बढ़ाएगी.

Next Article

Exit mobile version