कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने NSA अजीत डोभाल के बेटे से मांगी माफी, जानिए क्या है पूरा मामला ?

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress Jairam Ramesh ) ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल (NSA Ajit Doval) के बेटे विवेक डोभाल से शनिवार को एक मानहानि के मामले में माफी मांगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2020 11:58 AM

कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Congress Jairam Ramesh ) ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ( NSA Ajit Doval) के बेटे विवेक डोभाल से शनिवार को एक मानहानि के मामले में माफी मांगी है. माफी मांगते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने विवेक डोभाल के खिलाफ चुनाव की घड़ी में बयान दिया था जिसे बाद में मैंने देखा. बता दें कि विवेक डोभाल ने जयराम रमेश और कारवां मैगज़ीन के ख़िलाफ़ उनके खिलाफ मानहानि के बयान और लेख के लिए मानहानि का मुकदमा दायर किया था.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ने पिछले साल द कारवां पत्रिका में केमैन आईलैंड’ में स्थित हेज फंड कंपनी को लेकर हुए बडे़ खुलासे किये थें. इस खुलासे में उन्होंने विवेक डोभाल की कंपनी का नोटबंदी के बाद कालेधन को सफेद करने का कनेक्शन जोड़ते हुए कही आरोप लागाये थें. जिसपर डोभाल ने कांग्रेस नेता पर मानहानी का मुकदमा दायर कर दिया था.

Also Read: नये कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले सोनिया गांधी की पार्टी के असंतुष्ट नेताओं के साथ अहम बैठक, हो सकता है बड़ा फैसला

बता दें कि पत्रिका में जयराम रमेश ने अपने लेख में आरोप लगाया था कि विवेक डोभाल ‘केमैन आइलैंड्स’ में हेज फंड चलाते हैं जो कर चोरी करने का स्थापित स्वर्ग है. वहीं न्यूज एजेन्सी ANI के अनुसार राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के बेटे विवेक डोभाल ने कांग्रेस नेता का माफी नामा स्वीकार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version