कांग्रेस ने सर्जिकल स्ट्राइक को बताया झूठ? ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में ये क्या बोल गये दिग्विजय सिंह, देखें VIDEO

पुलवामा हमला 2019 में किया गया था. इसे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था जिसमें भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था जिसपर आज भी कांग्रेस सवाल उठा रही है.

By Amitabh Kumar | January 23, 2023 3:15 PM

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक का जिक्र किया है. उन्होंने जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र ने आज तक संसद के सामने सर्जिकल स्ट्राइक या पुलवामा आतंकी हमले पर कोई रिपोर्ट पेश नहीं की है. यही नहीं उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर झूठ फैलाने का भी आरोपा लगाया है जिसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट किया है.

केवल झूठ का पुलिंदा से ये राज कर रहे हैं

कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि केवल झूठ का पुलिंदा से ये राज कर रहे हैं. सर्जिकल स्ट्राइक की ये बात करते हैं. कहते हैं कि इतने लोग मार गिराये. यहां चर्चा कर दें कि पुलवामा हमला 2019 में किया गया था. इसे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने अंजाम दिया था जिसमें भारतीय सेना के 40 जवान शहीद हो गये थे. इसके बाद भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक किया गया था जिसमें कई आतंकी मारे गये थे. पाकिस्तानी आतंकियों को भारत ने घुसकर मारा था.

कश्मीर फाइल्स का जिक्र

जम्मू में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि …हुकूमत यहां का फैसला नहीं कराना चाहती, यहां की समस्या का निदान नहीं करना चाहती. यह समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहें और लोगों में हिंदू-मुसलमान में नफरत फैलाते रहें.

सांबा जिले के विजयपुर से जम्मू की तरफ बढ़ी ‘भारत जोड़ो यात्रा’

आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच सांबा जिले के विजयपुर से जम्मू की तरफ बढ़ी. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, पूर्व मंत्री तारिक हामिद कर्रा और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व अध्यक्ष जी ए मीर के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने तिरंगा लेकर विजयपुर में जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर राहुल के साथ पदयात्रा की.

Next Article

Exit mobile version