छत्तीसगढ़ में सांप्रदायिक झड़प, एक की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल

Chhattisgarh Communal Clash: बेमेतरा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया, लेकिन भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और उन पर पथराव किया, जिसके कारण उनमें से तीन कर्मी घायल हो गए.

By Agency | April 9, 2023 6:41 AM

Chhattisgarh Communal Clash: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में आज दो समुदायों के सदस्यों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. सीनियर अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि साजा थाना क्षेत्र के बीरनपुर गांव में सुबह बच्चों के बीच कथित तौर पर झगड़ा हुआ, जिसके बाद हिंसा हुई. बेमेतरा कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने संवाददाताओं से कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कुछ बच्चों ने एक छोटे से मुद्दे पर लड़ाई की और गांव के दोनों समुदाय के लोग विवाद सुलझाने के लिए एक जगह पर इकठ्ठा हुए. इस बीच दोनों समुदाय में विवाद बढ़ गया जिसमें एक पक्ष के एक शख्स की मौत हो गयी.

भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर किया हमला

बेमेतरा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) इंदिरा कल्याण एलेसेला ने बताया कि एक पुलिस दल को मौके पर भेजा गया, लेकिन भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला किया और उन पर पथराव किया, जिसके कारण उनमें से 3 कर्मी घायल हो गए. उन्होंने बताया कि उप-निरीक्षक बी. आर. ठाकुर को गंभीर चोटें आई हैं. उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने पुआल के ढेर और कुछ वाहनों में भी आग लगा दी. उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल को बाद में मौके पर भेजा गया और स्थिति को नियंत्रण में लाया गया.

Also Read: शरद पवार की टिप्पणी से विपक्षी एकजुटता की कवायद पर लगा सवालिया निशान
इलाके में कर्फ्यू लागू

एसपी ने बताया कि हिंसा के सिलसिले में अब तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है और प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लागू की है. उन्होंने बताया कि हालांकि गांव में अभी भी कुछ तनाव है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने तक पुलिस की तैनाती जारी रहेगी. अधिकारियों ने बताया कि भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

Next Article

Exit mobile version