Aaj ka Mausam : इन इलाकों में चलेगी शीतलहर, IMD ने 31 दिसंबर तक के लिए जारी किया अलर्ट
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा के अलावा चंडीगढ़ और पंजाब में 31 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है. इस दौरान विजिबिलिटी में भारी कमी आ सकती है, जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित होने की आशंका है.
Aaj ka Mausam : मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 29 दिसंबर तक, जम्मू डिवीजन के कुछ इलाकों में 27 दिसंबर तक, बिहार, ओडिशा के अलावा उत्तर-पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में 29 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है. वहीं, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और पूर्वी मध्य प्रदेश में 26 दिसंबर तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.
विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 25 से 26 दिसंबर के दौरान कुछ स्थानों पर कड़ाके की ठंड से लेकर भीषण ठंड तक की स्थिति बनी रहने की संभावना है. वहीं, बिहार के कुछ इलाकों में 28 दिसंबर तक और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 26 दिसंबर तक ठंड की स्थिति बने रहने की प्रबल संभावना नजर आ रही है. 26 और 27 दिसंबर 2025 को उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना है.
यहां बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना
27 से 30 दिसंबर के दौरान जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, में छिटपुट से मध्यम बारिश के साथ बर्फबारी की बहुत अधिक संभावना है. वहीं, 28 और 30 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश जबकि 29 और 30 दिसंबर को उत्तराखंड में भी ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना है. 27 से 29 दिसंबर के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में छिटपुट गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है. यहां 30–40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार नजर आ रहे हैं.
राजस्थान में शीतलहर का कहर
राजस्थान में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई जिसके बाद राज्य में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है. विभाग ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में ठंड का प्रकोप जारी रह सकता है.
झारखंड में तीन दिन शीतलहर का ‘येलो अलर्ट’
आईएमडी ने झारखंड के 12 जिलों में अगले तीन दिन ठंड का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया. बुलेटिन के अनुसार, गढ़वा, पलामू, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, कोडरमा, रांची, खूंटी और बोकारो के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तर-पश्चिम भारत और पूर्वी भारत का गिरेगा पारा
अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट की संभावना है. इसके बाद अगले 5 दिनों तक तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन होने की संभावना नहीं जताई गई है. अगले तीन दिनों के दौरान पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट की संभावना है.
उत्तर-पूर्वी भारत का मौसम कैसा रहेगा
अगले दो दिनों तक उत्तर-पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. इसके बाद अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की क्रमिक गिरावट दर्ज की जा सकती है. अगले सात दिनों के दौरान देश के शेष हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होने की संभावना है.
