अलीगढ़ में सीएम योगी ने कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर किया संबोधन, ‘हिंदू गौरव दिवस’ के रूप में मनाया गया कार्यक्रम
Kalyan Singh Death Anniversary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर भव्य जनसभा को संबोधित किया. इस दिन को ‘हिंदू गौरव दिवस’ के रूप में मनाया गया. योगी ने बाबूजी को राष्ट्रवाद, समर्पण और राम मंदिर आंदोलन का प्रतीक बताया.
Kalyan Singh Death Anniversary: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अलीगढ़ में एक भव्य जनसभा को संबोधित किया. यह आयोजन स्वर्गीय कल्याण सिंह की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर किया गया था. इस दिन को राज्य सरकार द्वारा ‘हिंदू गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाता है.
कल्याण सिंह, जिन्हें पूरे सम्मान के साथ ‘बाबूजी’ के नाम से जाना जाता था, उत्तर प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री और राजस्थान एवं हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल रह चुके हैं. राम मंदिर आंदोलन में उनके साहसिक निर्णय और नेतृत्व को ऐतिहासिक माना जाता है.
मुख्यमंत्री योगी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बाबूजी का जीवन राष्ट्रवाद, समर्पण और जनसेवा का प्रतीक था. उन्होंने न केवल राम मंदिर आंदोलन को नैतिक समर्थन दिया, बल्कि कानून और संविधान की मर्यादा को भी निभाया. आज जो भव्य राम मंदिर अयोध्या में बन रहा है, उसकी नींव बाबूजी की नीतियों और साहस में है.
योगी आदित्यनाथ ने कल्याण सिंह को हिंदुत्व, सामाजिक न्याय और सुशासन का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनकी नीतियाँ आज भी प्रेरणा देती हैं.
इस अवसर पर कल्याण सिंह के पुत्र और सांसद राजवीर सिंह भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी ने सदैव जनता के कल्याण को प्राथमिकता दी और अपने कार्यों से आम जनमानस के दिल में स्थान बनाया. उनके दिखाए मार्ग पर हम सभी को चलना है.
सभा में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार के मंत्री उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में बाबूजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
