Rajasthan: ईडी की कार्रवाई पर भड़के CM अशोक गहतोल, कहा- जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहा केन्द्र

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान में ईडी की छापेमारी को लेकर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ईडी, आईटी या सीबीआई अगर निष्पक्ष होकर काम करें तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर एकतरफा कार्रवाई हो तो यह काफी चिंता की बात है.

By Pritish Sahay | June 9, 2023 5:33 PM

Rajasthan: राजस्थान में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) का छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केन्द्र पर भड़क गये. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. केन्द्र पर कटाक्ष करते हुए गहलोत ने कहा कि प्रदेश में ईडी के छापे प्रत्याशित थे.बता दें, अशोक गहलोत राजस्थान के सीकर में महंगाई राहत शिविर के तहत एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करने के दौरान ये बातें कही. गौरतलब है कि ईडी ने 5 जून को रीट और सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा से जुड़े मामले में राजस्थान के 27 ठिकानों पर छापेमारी की थी.

दबाव में काम न करें एजेंसियां
सीकर में महंगाई राहत शिविर में बोलते हुए सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भी चुनाव होता है केन्द्र एजेंसियों को भेजती है. उन्होंने कहा कि देश में खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. केन्द्रीय एजेंसियां सरकार के दबाव में काम कर रही है. उन्होंने एजेंसियों से अपील की है कि किसी तरह के दबाव में आकर काम ने करें.

गहलोत ने लगाया एकतरफा कार्रवाई का आरोप
इससे पहले कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग या केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) अगर निष्पक्ष होकर काम करें तो कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर एकतरफा कार्रवाई हो तो यह काफी चिंता की बात है. सीएम गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार चुनाव से पहले ईडी को भेजती है लेकिन हम डरते नहीं हैं. ईडी को अपना काम करने दीजिए, हमें कोई दिक्कत नहीं है. ईडी, आयकर विभाग, सीबीआई को अपना काम करना चाहिए, लेकिन कानून का शासन भी कायम रहना चाहिए.

Also Read: बालासोर ट्रेन हादसे से दशहत में बच्चे : ढहाया जा रहा स्कूल, जिसमें रखे थे यात्रियों के शव

साल के आखिर में होने हैं विधानसभा चुनाव
वहीं, कांग्रेस नेता सह राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई का विरोध किया है साथ ही कहा है कि कांग्रेस ऐसी कार्रवाई से नहीं डरती है पार्टी इसका डटकर मुकाबला करेगी. गौरतलब है कि इस साल के अंत में प्रदेश में विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर राज्य के कई मंत्रियों और कांग्रेस विधायकों ने रंधावा के साथ बैठक की. रंधावा ने इन बैठकों में पार्टी नेता और विधायकों का फीडबैक लिया. रंधावा ने कहा है कि चुनाव होने तक इस तरह की बैठकों का दौर जारी रहेगा.

Next Article

Exit mobile version