Chhattisgarh Naxal News: सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, 5 महिला समेत 12 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में कुल 18 लाख रुपए के 9 इनामी नक्सलियों समेत समेत 12 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

By ArbindKumar Mishra | September 17, 2025 9:39 PM

Chhattisgarh Naxal News: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर में दो एरिया कमेटी सदस्य सुदरेन नेताम उर्फ सुधाकर (41) और धोबा सलाम उर्फ महेश सलाम समेत 12 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. इनमें पांच महिलाएं भी शामिल हैं.

सुदरेन और धोबा के सिर पर था 5-5 लाख का इनाम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुदरेन और धोबा के सिर पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम है. वहीं दो नक्सलियों के सिर पर दो-दो लाख रुपए, तीन नक्सलियों के सिर पर एक-एक लाख रुपए तथा दो नक्सलियों के सिर पर 50-50 हजार रुपए का इनाम है.

नक्सलियों ने क्यों किया आत्मसमर्पण?

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने नक्सल उन्मुलन अभियान और अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार शिविर स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण तथा नक्सलियों की अमानवीय, आधारहीन विचारधारा और उनके शोषण से तंग आकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है.

आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी

पुलिस ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी नक्सलियों को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया. उन्हें छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएंगी. अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 में जिले में कुल 177 नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है