राजा वड़िंग का पंजाब कांग्रेस पदभार संभालते चंडीगढ़ नगर निगम ने ठोंका जुर्माना, जानिए क्या लगा है आरोप

नगर निगम के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के समर्थन में बिना अनुमति के पूरे शहर में तीन बड़े पोस्टर समेत 13 अन्य पोस्टर लगाए गए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2022 2:57 PM

चंडीगढ़ : अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग का पंजाब कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष पद कार्यभार ग्रहण करते ही चंडीगढ़ नगर निगम ने उन पर बड़ा जुर्माना ठोंक दिया. राजा वड़िंग पर आरोप है कि उन्होंने बिना अनुमति के ही पूरे शहर भर में पोस्टर लगवाया था. इसी आरोप में चंडीगढ़ नगर निगम ने उन पर करीब 29,390 रुपये का जुर्माना लगाया है. बताया यह भी जा रहा है कि इससे पहले नगर निगम ने नोटिस भेजा था, लेकिन जुर्माना नहीं लगाया था.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, चंडीगढ़ नगर निगम अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग को 29,390 रुपये की राशि के चालान के साथ नोटिस भेजा गया है. चंडीगढ़ में विज्ञापन नियंत्रण अधिनियम लागू है.

इस अधिनियम के तहत किसी को भी बैनर और पोस्टर लगाने से पहले इजाजत लेनी होती है. लेकिन राजा वड़िंग के कार्यभार संभालने के मौके पर लगाए गए पोस्टर-बैनरों के लिए पहले से कोई अनुमति नहीं ली गई.

नगर निगम के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पंजाब कांग्रेस के नए अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के समर्थन में बिना अनुमति के पूरे शहर में तीन बड़े पोस्टर समेत 13 अन्य पोस्टर लगाए गए थे. उन्होंने बताया कि इनमें पीजीआई चौक पर राजा वड़िंग के समर्थन में बड़े पोस्टर लगाए गए थे.

Also Read: पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद सिद्धू ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, सोनिया गांधी ने दिया था आदेश

निगम के एंटी अतिक्रमण सेल ने इन्हें हटाया. अधिकारियों ने बताया कि नगर निकाय के आयुक्त को सुबह अवैध होर्डिंग/बैनरों के बारे में सूचित किया गया था. इसके बाद विशेष ड्यूटी पर एक अधिकारी ने स्पॉट का दौरा भी किया और अतिक्रमण विरोधी विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लगाया गया.

Next Article

Exit mobile version