India Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर, विदेश सचिव ने दी जानकारी

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के के बीच सीजफायर हो गया है. शनिवार 5 बजे से सीजफायर लागू हो गया है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट के जरिए पहले इसकी जानकारी दी. इसके बाद विदेश सचिव ने भी पीसी में इसकी जानकारी दी.

By Pritish Sahay | May 10, 2025 6:39 PM

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो गया है. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि भारत और पाकिस्तान में सीजफायर हो गया है. भारत सरकार ने साफ कर दिया कि इंडिया और पाकिस्तान के बीच गोलाबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने का फैसला दोनों देशों ने किया है. विदेश मंत्रालय के सचिव विक्रम मिसरी ने इस बारे में जानकारी दी. शनिवार को विदेश सचिव ने कहा कि पाकिस्तान डीजीएमओ ने फोन कॉल कर पहल की. इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री इस्हाक डार ने कहा कि पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से संघर्ष विराम पर सहमति जताई है. पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक संदेश पोस्ट करने के कुछ ही मिनट बाद यह जानकारी दी.

विदेश सचिव ने दी जानकारी

भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि शनिवार को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच बातचीत हुई थी. बैठक में फैसला लिया कि आज शाम 5 बजे से दोनों देशों के बीच सीज फायर लागू होगा. इसके बाद दोनों देश थल, जल और वायु से एक दूसरे पर हमला रोक देंगे. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा “पाकिस्तान के डीजीएमओ ने आज दोपहर 3 बजकर 35 मिनट पर भारतीय डीजीएमओ को फोन किया. उनके बीच सहमति बनी कि दोनों पक्ष 5 बजे बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद कर देंगे. इस सहमति को लागू करने के लिए दोनों पक्षों को निर्देश दिए गए हैं. वे 12 मई को 1200 बजे फिर से बात करेंगे.”

https://twitter.com/ANI/status/1921181759561183318

विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर कहा ‘भारत और पाकिस्तान ने आज गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनाई है. भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और अडिग रुख अपनाया है. वह ऐसा करना जारी रखेगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने किया था दावा

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता से हुई वार्ता के बाद भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमत हो गये हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में घोषणा की. उन्होंने लिखा कि “अमेरिका की मध्यस्थता में पूरी रात चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल और पूर्ण संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं.” ट्रंप ने यह घोषणा अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के विदेश मंत्री एस जयशंकर, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से बातचीत के बाद की.