अब मैन्युफैक्चरिंग डेट से 12 महीने तक लगाई जा सकेगी कोविड वैक्सीन, भारत बायोटेक ने दी जानकारी

Covaxin Vaccine भारत बायोटेक के स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को अब निर्माण की तिथि से 12 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने कोवैक्सीन की सेल्फ लाइफ 12 महीने तक बढ़ाने के लिए बुधवार को मंजूरी दे दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2021 4:47 PM

Covaxin Vaccine भारत बायोटेक के स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन को अब निर्माण की तिथि से 12 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) ने कोवैक्सीन की सेल्फ लाइफ 12 महीने तक बढ़ाने के लिए बुधवार को मंजूरी दे दी है. यानी अब कोवैक्सीन को उसके निर्माण की तारीख के 12 महीने बाद तक इस्तेमाल किया जा सकेगा. भारत बायोटेक ने इसकी जानकारी दी है.

वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने बताया कि कोरोना वैक्सीन की सेल्फ लाइफ को लेकर डेटा सीडीएससीओ के पास भेजा गया था, जिसकी जांच के बाद यह मंजूरी मिली है. भारत बायोटेक ने ट्वीट कर कहा कि सीडीएससीओ ने निर्माण की तारीख से 12 महीने तक कोवैक्सिन के सेल्फ जीवन के विस्तार को मंजूरी दे दी है. सेल्फ जीवन विस्तार की यह मंजूरी अतिरिक्त स्थिरता डेटा की उपलब्धता पर आधारित है, जिसे सीडीएससीओ को प्रस्तुत किया गया था. सेल्फ लाइफ विस्तार हमारे शेयरहोल्डरों को सूचित किया गया है, यह जोड़ा गया है.

बता दें कि भारत में बनी कोवैक्सीन को इसी हफ्ते विश्व स्वास्थ्य संगठन से भी मंजूरी मिल सकती है. डब्लूएचओ इस संबंध में बुधवार को एक अहम बैठक करने जा रहा है, जिस पर इस वैक्सीन की मंजूरी को लेकर फैसला किया जाएगा.

तकनीकी सलाहकार समूह ने पिछले सप्ताह भारत के स्वदेशी टीके को आपातकालीन उपयोग सूची में शामिल करने के लिए कोवैक्सीन के आंकड़ों की समीक्षा करने के लिए बैठक की थी. इस दौरान फैसला किया गया था कि टीके के वैश्विक उपयोग के मद्देनजर अंतिम लाभ व जोखिम मूल्यांकन के वास्ते निर्माता से अतिरिक्त स्पष्टीकरण मांगे जाने की जरूरत है.

Also Read: पाकिस्‍तान का कश्‍मीर प्रेम, श्रीनगर से शारजाह जाने वाले उड़ान को नहीं दी मंजूरी

Next Article

Exit mobile version