अमरिंदर सिंह ने दी पंजाब पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी, बोले- वर्दी में गुंडागर्दी के खिलाफ उठाएंगे जरूरी कदम

Punjab News पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के आदेश पर उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराने को लेकर पंजाब पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी दी. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यालय से इसक बारे में जानकारी दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 9:21 PM

Punjab Politics Crime News Updates पंजाब लोक कांग्रेस के प्रमुख और पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के आदेश पर उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराने को लेकर पंजाब पुलिस के अधिकारियों को चेतावनी दी. पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यालय से इसक बारे में जानकारी दी गई है.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि वो वर्दी में ऐसे गुंडों को सबक सिखाने के लिए सभी जरूर कदम उठाएंगे. कैप्टन अमरिंदर सिंह के दफ्तर की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अमरिंदर सिंह की ओर से ये प्रतिक्रिया तब आई है, जब ऐसी रिपोर्ट देखने को मिली है कि उनकी पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को पंजाब पुलिस मालवा रीजन में पोस्टर लगाने से रोक रहे हैं.

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने और कांग्रेस को छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी बनाई है. जिसका नाम उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस रखा है. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों में अपनी जीत का दावा करते हुए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इन सबके बीच, कांग्रेस के एक पूर्व सांसद और चार पूर्व विधायक मंगलवार को चंडीगढ़ में अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो गए. चार पूर्व विधायकों में से तीन शिरोमणि अकाली दल के विधायक रह चुके हैं.

Also Read: असम की स्पेशल चाय ने तोड़ा रिकॉर्ड, 99999 रुपये प्रति किलो में बिकी, जानें क्या है इसकी खासियत

Next Article

Exit mobile version