Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में बस खाई में गिरी, 40 यात्री घायल

himachal pradesh bus accident घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में घायल हुए चालक, परिचालक और अन्य यात्रियों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. दुर्घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और पुलिस घटना की जांच कर रही है.

By ArbindKumar Mishra | June 1, 2023 3:28 PM

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बृहस्पतिवार को एक बस खाई में गिर गयी. हादसे में हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस के चालक और 40 यात्री घायल हो गए. मंडी के पुलिस अधीक्षक सौम्या संभशिवम ने बताया कि घटना आज सुबह मंडी जिले के करसोग उपमंडल के तहत खरोडी के पास हुई.

पेड़ ने बचायी 40 लोगों की जान

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खाई में लुढ़कते ही बस किसी तरह दो पेड़ों के बीच फंस गई, जिससे वह गहरी नहीं जा सकी और बस में सवार सभी 40 लोगों की जान बच गयी. स्थानीय प्रशासन ने एंबुलेंस को मौके पर भेजा और स्थानीय लोगों की मदद से आपातकालीन बचाव अभियान चलाया. घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में घायल हुए चालक, परिचालक और अन्य यात्रियों की हालत अब स्थिर बताई जा रही है. दुर्घटना का सही कारण अभी स्पष्ट नहीं है, और पुलिस घटना की जांच कर रही है.

मंगलवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की गयी थी मौत

गौरतलब है कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक वाहन के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए. दुर्घटना मंगलवार को शोग नाला के पास हुई. मृतक की पहचान रजनीश कुमार (29) के रूप में हुई.

Also Read: झारखंड: हिमाचल प्रदेश में बेचे गए 6 नाबालिग समेत 9 बच्चे कराए गए मुक्त, 4 मानव तस्करों के खिलाफ केस दर्ज

Next Article

Exit mobile version