Video : मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आई, लगी आग

Video : राजस्थान के जयपुर में मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई. इससे बस में आग लग गई.

By Amitabh Kumar | October 28, 2025 12:15 PM

Video : राजस्थान के जयपुर से हादसे की खबर मंगलवार को आई. जानकारी के अनुसार, मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तोड़ी गांव में मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई, जिससे बस में आग लग गई. हादसे में घायल लोगों को शाहपुरा उप-जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो अस्पताल का है जिसमें लोगों की भीड़ नजर आ रही है. वीडियो में एम्बुलेंस दिख रहा है. देखें वीडियो.

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने जानकारी दी कि करंट लगने से पांच व्यक्ति झुलस भी गए हैं. मजदूरों को ले जा रही यह बस एक गांव के पास कच्ची सड़क से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ. बिजली के तार के संपर्क में आने के बाद बस में आग लग गई. आग पर काबू पा लिया गया है.पांच घायलों को इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस अस्पताल ले जाया गया है.