पूर्व से पश्चिम तक BSF का ऑपरेशन, पाक-बांग्लादेशी घुसपैठ की कोशिश नाकाम

BSF Caught Pakistani Fishermen: गुजरात के कच्छ में BSF ने जॉइंट ऑपरेशन में 15 पाकिस्तानी मछुआरों को नाव सहित पकड़ा, जबकि पश्चिम बंगाल में अवैध घुसपैठ की कोशिश करते एक बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार किया गया.

By Shashank Baranwal | August 24, 2025 10:50 AM

BSF Caught Pakistani Fishermen: गुजरात के कच्छ जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की. एक जॉइंट ऑपरेशन के दौरान BSF ने कोरी क्रीक क्षेत्र में 15 पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा. ये सभी मछुआरे बॉर्डर आउटपोस्ट (BOP) बीबीके के पास से इंजन लगी देसी नाव सहित गिरफ्तार किए गए.

घुसपैठ की संभावना

इस अभियान को BSF की 68वीं और 176वीं बटालियन तथा जल विंग ने स्थानीय गश्ती नौकाओं की मदद से अंजाम दिया. इस कार्रवाई का मकसद सीमा पर होने वाली संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखना और घुसपैठ की किसी भी संभावना को रोकना था.

पश्चिम बंगाल में भी पकड़ा गया बांग्लादेशी शख्स

इस घटना से पहले शनिवार को ही भारत के पूर्वी छोर पर पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में BSF ने एक और बड़ी कार्रवाई की. शाम 6 से 7 बजे के बीच नियमित गश्त के दौरान जवानों ने हकीमपुर सीमा चौकी के पास एक व्यक्ति को अवैध रूप से भारत में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ा. तलाशी में उसके पास से मिले पहचान पत्रों से पुष्टि हुई कि वह बांग्लादेश पुलिस का वरिष्ठ अधिकारी है. उसकी पहचान फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है.

भारत में अवैध रूप से घुसने की कोशिश

BSF ने अधिकारी को तुरंत हिरासत में लेकर प्रारंभिक पूछताछ की और बाद में आगे की जांच के लिए उसे पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया. सुरक्षा बलों के मुताबिक, यह बेहद असाधारण मामला है जब किसी बांग्लादेशी पुलिस अधिकारी को भारत में अवैध प्रवेश की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया हो. BSF ने दोनों घटनाओं को गंभीर सुरक्षा चुनौती मानते हुए कहा कि सीमा पर निगरानी और सख्त की जाएगी, जिससे ऐसी गतिविधियों को रोका जा सके.