Breaking News LIVE: गृहमंत्री अमित शाह ने की साइबर क्राइम पर उच्चस्तरीय बैठक

Breaking News LIVE: ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई देशों ने लगाए नए साल के जश्न पर प्रतिबंध. असम के सीएम ने कहा- प्रदेश में जारी रहेगा एएफएसपीए. दिल्ली की वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में आज.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2024 3:59 PM

मुख्य बातें

Breaking News LIVE: ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई देशों ने लगाए नए साल के जश्न पर प्रतिबंध. असम के सीएम ने कहा- प्रदेश में जारी रहेगा एएफएसपीए. दिल्ली की वायु की गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में आज.

लाइव अपडेट

गृहमंत्री अमित शाह ने की साइबर क्राइम पर उच्चस्तरीय बैठक

गृहमंत्री अमित शाह ने आज साइबर क्राइम उच्चस्तरीय बैठक का आयोजन किया, जिसमें साइबर क्राइम पर विस्तार से चर्चा हुई.

राहुल गांधी कल वायनाड जायेंगे

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड जायेंगे. वे यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे.

पश्चिम बंगाल के हल्दिया रिफाइनरी में लगी आग, तीन की मौत

पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिल के हल्दिया रिफाइनरी में आग लग गयी है जिसमें तीन लोगों की मौत की सूचना है.

राणा गुरमीत सोढ़ी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी

पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने आज यह जानकारी दी कि राणा गुरमीत सोढ़ी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ दी है क्योंकि पार्टी उन्हें वहां से टिकट नहीं दे पा रही थी जहां से वह चाहते थे.

झारखंड विधानसभा ने मॉब लिंचिंग विधेयक, 2021 को पारित किया

झारखंड विधानसभा ने आज मॉब लिंचिंग विधेयक, 2021 को पारित कर दिया है. गौरतलब है कि झारखंड में मॉब लिंचिंग की कई घटनाएं भी हुई हैं.

चुनाव सुधार विधेयक राज्यसभा से भी हुआ पास

राज्यसभा ने मंगलवार को विपक्षी सदस्यों के विरोध और हंगामे के बीच चुनाव सुधार से जुड़े ‘निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021’ को ध्वनिमत से मंजूरी दे दी. लोकसभा ने सोमवार को ही इस विधेयक को मंजूरी प्रदान कर दी थी.

लोकसभा सांसद दानिश अली कोरोना से संक्रमित

लोकसभा के सांसद दानिश अली कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. सांसद ने खुद यह जानकारी दी. उन्होंने कहा है कि दोनों वैक्सीन लेने के बावजूद वह आज कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.

प्रयागराज में पीएम मोदी

प्रयागराज में पीएम मोदी ने कहा कि, डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को दिया सुरक्षा और सम्मान. उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश के विकास की धारा अब किसी के रोकने से रूकने वाली नहीं है. उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने ठान लिया है कि अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी.

लोकसभा में पेश किया गया बिल

लड़कियों की शादी की उम्र बढ़ाने वाला बिल आज लोकसभा में पेश किया गया.

विपक्ष का केंद्र के खिलाफ मार्च

लखीमपुर खीरी मामले में गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफ़े की मांग को लेकर राहुल गांधी समेत विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक मार्च निकाला. ॉ

पूरे मुल्क की जनगणना हो- एमवाई तारिगामी

परिसीमन आयोग के मसौदे पर एमवाई तारिगामी ने कहा है कि, हम डिलिमिटेशन के लिए चाहते हैं कि पूरे मुल्क की जनगणना हो तब उसके मुताबिक यहां डिलिमिटेशन हो. एक तरफ बीजेपी सरकार कहती है कि हम जम्मू-कश्मीर को मुख्यधारा में लाना चाहते हैं दूसरी तरफ जल्दबाज़ी में कई मामलों में काम कर रही है जिससे आवाम को नुकसान होगा.

सुखबीर सिंह बादल ने कहा- इस मामले सियासत न करें

स्वर्ण मंदिर में बेअदबी करने की कोशिश की घटना पर शिरोमणी अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने कहा है कि, मैं सभी पार्टियों को आग्रह करता हूं कि इस मामले पर किसी को भी सियासत न करें. हम सब साथ मिलकर दोषियों को पकड़ेंगे. क्योंकि ये एक पैटर्न बन गया है. पिछली बार भी चुनाव के दौरान ये सारी चीज़ें शुरू हुई थीं.

पीएम मोदी की फोटो हटाने वाली याचिका खारिज

वैक्सीन सर्टिफिकेट पर लगे पीएम मोदी की फोटो हटाने वाली याचिका खारिज हो गई है. इसी के साथ याचिकाकर्ता पर 1 लाख का जुर्माना लगाया गया है. (आजतक न्यूज)

राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्ष के हंगामें के कारण राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

देश में कोरोना के 5,326 नए मामले

बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 5,326 नए मामले सामने आए, 453 मरीजों की हुई मौत

कोलकाता नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू

कोलकाता नगर निगम चुनाव की मतगणना शुरू, टीएमसी 7 और बीजेपी 1 सीट पर आगे.

अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत

अमेरिका में ओमिक्रॉन वैरिएंट से पहली मौत की खबर आ रही है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के हवाले से खबर है कि अमेरिका में कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट से पहली मौत हुई है. गौरतलब है कि इससे पहले ब्रिटेन में ओमिक्रॉन से संक्रमित एक मरीज की मौत हुई थी.

नए साल के जश्न पर प्रतिबंध

पूरी दुनिया मे ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नये वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई देशों ने नए साल के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया है. फ्रांस, अमेरिका, नीदरलैंड समेत यूरोप के कई और देशों में नए साल का जश्न नहीं मनेगा.

दिल्ली मेंवायु  गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में

SAFAR-India के मुताबिक दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में है. दिल्ली में AQI 316 है. जो बेहद खराब श्रेणी का है. दिल्ली के अलावा मुंबई और पुणे शहर की वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब श्रेणी में है.

Posted by: Pritish Sahay