Breaking news : यूपी में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, अब केवल रविवार को बंद रहेंगे बाजार
Breaking news : उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच वीकेंड लॉकडाउन को खत्म कर दिया है. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाए. अब शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी। रविवार को बंद रहेगा. यानी शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंदी रहेगी . इसके अतिरिक्त देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी के लिए पढ़ते रहें प्रभात खबर का यह लाइव ब्लॉग-
मुख्य बातें
Breaking news : उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच वीकेंड लॉकडाउन को खत्म कर दिया है. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाए. अब शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी। रविवार को बंद रहेगा. यानी शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंदी रहेगी . इसके अतिरिक्त देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी के लिए पढ़ते रहें प्रभात खबर का यह लाइव ब्लॉग-
लाइव अपडेट
यूपी में वीकेंड लॉकडाउन खत्म, अब केवल रविवार को बंद रहेंगे बाजार
उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच वीकेंड लॉकडाउन को खत्म कर दिया है. यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि बाजार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खोला जाए. अब शनिवार को भी दुकानें खुलेंगी। रविवार को बंद रहेगा. यानी शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 12 बजे तक पूरी तरह से बंदी रहेगी .
सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों को बकाया चुकाने के लिए दस साल का समय दिया
सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों वोडाफोन आइडिया, भारती एयरटेल, टाटा टेलीसर्विसेज जैसी दूरसंचार कंपनियों को एजीआर से संबंधित बकाया चुकाने के लिए दस साल का समय दिया.
भारत और चीन की सेना आज करेगी ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता
भारत और चीन की सेना आज ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता करेगी. सेना के सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में पैंगोंग झील को लेकर चर्चा होगी. कल यहां चीनी सेना ने घुसपैठ की कोशिश की थी जिसे नाकाम कर दिया गया था.
आज दोपहर 2.30 बजे होगा प्रणब मुखर्जी का अंतिम संस्कार
आज पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का दोपहर 2.30 बजे अंतिम संस्कार किया जायेगा.
Tweet
जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग
जेईई परीक्षाओं को स्थगित करने की मांग पर तत्काल सुनवाई के लिए बंबई हाईकोर्ट की बेंच ने स्वत: संज्ञान लिया
Funeral of Pranab Mukherjee : आज दोपहर 2.30 बजे होगा अंतिम संस्कार, 9.15 से दी जायेगी श्रद्धांजलि
Poste By : Rajneesh Anand
