Breaking News : Unlock 3 का गाइडलाइन जारी, कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक रहेगा लॉकडाउन

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ रहा है. भारत में संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार चली गयी है. इधर फ्रांस से रवाना पांच राफेल फाइटर जेट भारत को बुधवार को यानी आज मिल जाएंगे. इजरायल के पीएम नेतन्याहू के बेटे ने अपने विवादित ट्वीट को लेकर भारतीय हिंदुओं से माफी मांगी है. वहीं नौशेरा सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है. देश और दुनिया की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ….

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2020 7:35 PM

मुख्य बातें

Breaking News : कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ रहा है. भारत में संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार चली गयी है. इधर फ्रांस से रवाना पांच राफेल फाइटर जेट भारत को बुधवार को यानी आज मिल जाएंगे. इजरायल के पीएम नेतन्याहू के बेटे ने अपने विवादित ट्वीट को लेकर भारतीय हिंदुओं से माफी मांगी है. वहीं नौशेरा सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है. देश और दुनिया की खबर के लिए बनें रहें हमारे साथ….

लाइव अपडेट

योगा, जिम को खोलने की मिली अनुमति

गृह मंत्रालय की ओर से जारी नयी गाइडलाइन के अनुसार अनलॉक 3 में रात के दौरान व्यक्तियों की आवाजाही पर प्रतिबंध को हटा दिया गया है. योग संस्थानों और व्यायामशालाओं को 5 अगस्त, 2020 से खोलने की अनुमति होगी.

Unlock 3 का गाइडलाइन जारी, कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक रहेगा लॉकडाउन

केंद्र की मोदी सरकार ने Unlock 3 को लेकर नयी गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसमें कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा.

राफेल विमानों को रिसीव करने अंबाला एयरबेस पहुंचे एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया

एयरफोर्स चीफ आरकेएस भदौरिया राफेल विमानों को रिसीव करने अंबाला एयरबेस पहुंच चुके हैं.

मुंबई एयर स्पेस में पहुंचे राफेल

मुंबई एयर स्पेस में राफेल पहुंच चुके हैं. कुछ देर में इनकी अंबाला में लैंडिंग होगी.

कोलकाता ने कहा- ये गर्व की उड़ान है

भारतीय वायुसीमा में पांचों राफेल विमान आ चुके हैं. इनके भारतीय वायुसीमा में दाखिल होते ही INS कोलकाता ने कहा- ये गर्व की उड़ान है.

कोरोना वायरस महामारी के चलते राजस्थान राजभवन में इस बार नहीं होगा ‘एट होम'

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने राज्य में कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस पर होने वाला 'एट होम' कार्यक्रम रद्द कर दिया है. इसके साथ ही राज्यपाल ने राज्य में कोरोना वायरस की भयावह स्थिति पर गहरी चिंता प्रकट की है.

गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की.

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है. इसकी घोषणा आज की जाएगी.

विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल राज्यपाल ने लौटाई

राजस्थान में विधानसभा सत्र बुलाने की फाइल राज्यपाल ने लौटा दी है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस कमेटी ऑफिस पहुंचे

राजस्थान कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर गोविंद सिंह डोटासरा के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस कमेटी ऑफिस पहुंचे.

BSP ने  राजस्थान उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल

बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान में पार्टी के छह विधायकों के सत्तारूढ़ कांग्रेस में शामिल होने के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में रिट याचिका दाखिल की.

फेयरमोंट होटल से कांग्रेस के नेता पार्टी ऑफिस के लिए निकले

राजस्थान में राजनीतिक हलचल तेज है. यहां फेयरमोंट होटल से कांग्रेस के नेता पार्टी ऑफिस के लिए निकले हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की समीक्षा बैठक

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड 19 पर 'COVID19 प्रबंधन टीम-11' के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज हिन्दुस्तान में एक इतिहास रचा जा रहा है, फाइटर प्लेन का सरताज राफेल आज अंबाला आ रहा है. अंबाला के लोग पलकें बिछा कर उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं, कोरोना है लोगों को इकट्ठा नहीं किया जा सकता… नहीं तो सारा शहर इकट्ठा होकर भंगड़ा डालता, ढोल बजाता….

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा

सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि परिवार को FIR दर्ज करने में डेढ़ महीने इसलिए लगे क्योंकि परिवार शोक में था और मुंबई पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही थी. मुंबई पुलिस परिवार पर ये दबाव डाल रही थी कि आप बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस का नाम दें.

अमेरिकी मीडिया में कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति पद की दौड़ के लिए चुने जाने की गलत खबर चली

अमेरिका के एक मीडिया प्रतिष्ठान ने मंगलवार को यह गलत खबर चला दी कि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन ने उप राष्ट्रपति पद के लिए भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस को उम्मीदवार के रूप में चुना है.

बीजेपी विधायक की याचिका पर 10 बजे सुनवाई कर सकता है राजस्थान हाईकोर्ट

बीएसपी विधायक विलय मामले में बीजेपी विधायक की याचिका पर 10 बजे राजस्थान हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.

लैंडिंग के दौरान लोगों का छतों पर इकट्ठा होना और फोटोग्राफी करने पर रोक

अंबाला एयरबेस के करीब 4 गांवों में CrPC की धारा 144 लगाई गई. लैंडिंग के दौरान लोगों का छतों पर इकट्ठा होना और फोटोग्राफी करने पर रोक है.

अंबाला एयरबेस के आसपास के 4 गांवों में धारा 144 लागू

अंबाला एयरबेस के आसपास के 4 गांवों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. आज राफेल की लैंडिंग होनी है.

फ्रांस से आ रहे राफेल की आज अंबाला में लैंडिंग

फ्रांस से आ रहे राफेल की आज अंबाला में लैंडिंग होनी है. इसी बीच मौसम विभाग ने कहा है कि यहां बारिश हो सकती है.

सीएए विरोध प्रदर्शन : 25 हजार रुपये का इनामी आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर जिले में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में 20 दिसंबर 2019 को हुए प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के मामले में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी वकील जावेद आफताब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में साढ़े 10 बजे कैबिनेट की बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में साढ़े 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें अहम फैसलले लिये जा सकते हैं.

‘हवाई यात्रा क्षेत्र में 2024 से पहले सुधार के संकेत नहीं'

वैश्विक स्तर पर हवाई यात्रा क्षेत्र धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा है लेकिन इसके 2024 से पहले कोविड-19 संकट से पहले के स्तर पर पहुंचने के आसार नहीं लगते.

ट्रंप के बेटे का ट्विटर अकांउट अस्थायी रूप से स्थगित

कोरोना वायरस से संबंधित गैर प्रमाणित वीडियो सोमवार को साझा करने के बाद ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे के ट्वीट करने पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी है. ट्रंप के बेटे द्वारा साझा किए गए वीडियों को फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम से हटाये जाने से पहले ही लाखों लोग इसे देख चुके थे.

सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की हैं. ऑपरेशन में 2 आतंकी हुए ढेर कर दिये गये हैं.

पालघर में भूकंप

महाराष्ट्र के पालघर में सुबह 1:19 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 2.8 मापी गयी है.

ट्रंप के बेटे पर पाबंदी

ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे पर पाबंदी लगायी. अब नहीं कर सकेंगे ट्वीट…

Posted By : Amitabh Kumar

Next Article

Exit mobile version