Online Game : ऑनलाइन गेम में 14 लाख हार गया यश, पापा के डर से लगा ली फांसी

Online Game : उत्तर प्रदेश से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां ऑनलाइन गेम में 14 लाख रुपये हारने पर एक लड़के ने आत्महत्या कर ली. उसने पढ़ाई का बहाना बनाया और छत पर जाकर फांसी लगा ली. जानें मामले को लेकर पुलिस की ओर से क्या दी गई जानकारी.

By Amitabh Kumar | September 16, 2025 12:39 PM

Online Game : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक खबर ने पैरेंट्स को सोचने पर मजबूर कर दिया है. राजधानी के मोहनलालगंज क्षेत्र में 13 साल के एक लड़के ने ऑनलाइन गेम में 14 लाख रुपये हारने के बाद सोमवार को फांसी लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के धनुवासाढ़ गांव निवासी यश कुमार (13) के रूप में हुई है. मोहनलालगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह ने बताया कि यश कुमार के ऑनलाइन गेम खेलने के कारण हुए पैसे के नुकसान की जानकारी जब उसके पिता को हुई, तो डर के कारण यश ने यह कदम उठा लिया.

छठी क्लास में पढ़ता था यश कुमार

पुलिस के अनुसार, छठी क्लास में पढ़ने वाले यश कुमार ने अपने पिता सुरेश कुमार यादव के बैंक खाते से कुल 14 लाख रुपये खर्च कर दिए थे. सोमवार को जब सुरेश कुमार बैंक से पैसे निकालने गए, तो उन्हें बताया गया कि खाते में शेष राशि नहीं है. बैंक प्रबंधक से यह जानकारी मिलने पर सुरेश कुमार घर लौटे और यह बात परिवार को बताई. तब यश कुमार भी घर पर ही मौजूद था.

यश ने पढ़ाई का बहाना बनाया, छत पर लगा ली फांसी

बताया जाता है कि पिता को पूरे मामले का पता चलने के बाद यश पढ़ाई का बहाना बनाकर छत पर बने एक कमरे में चला गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार रात में जब यश की बहन गुनगुन उस कमरे में गई, तो उसने अपने भाई को फंदे से लटका पाया. उसकी चीखें सुनकर परिवार के अन्य सदस्य छत पर पहुंचे और यश को नीचे उतारा गया.

पुलिस ने बताया कि उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसएचओ ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच की जा रही है.