बॉबी कटारिया की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब सड़क के बीच शराब पीने का वीडियो वायरल, उत्तराखंड में मामला दर्ज

बॉबी कटारिया के इंस्टाग्राम पर अपलोड एक वीडियो में बैकग्राउंड में रोडस अपने बाप की के बोल वाला एक गाना बजते वीडियो अपलोड किया. इस वीडियो के वायरल होते ही उत्तराखंड पुलिस ने संबंधित धाराओं में कटारिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 3:57 PM

बॉडी बिल्डर और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर बॉबी कटारिया का देहरादून-मसूरी मार्ग के बीचोबीच कुर्सी डालकर शराब पीने का एक वीडियो वायरल होने के बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हाल ही में कटारिया के इंस्टाग्राम पर अपलोड एक वीडियो में बैकग्राउंड में रोडस अपने बाप की के बोल वाला एक गाना भी बजता सुनाई दे रहा है. गौरतलब है कि कटारिया पहले से ही अपने एक पुराने वीडियो को लेकर विवाद में हैं, जिसमें वह स्पाइस जेट के एक विमान में धूम्रपान करते दिखाई दे रहे हैं.


सिंधिया ने जांच के दिए आदेश

इस वीडियो पर संज्ञान लेते हुए केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को जांच के आदेश दिए थे. अब सड़क के बीच बैठकर शराब पीने का वीडियो सामने आने के बाद उससे नाराज स्थानीय लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति के साथ खिलवाड़ बताया है. उधर पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लेकर संबंधित धाराओं में ममला दर्ज किया है.

कटारिया पर इन धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने बताया कि कटारिया के खिलाफ देहरादून के कैंट थाना क्षेत्र में भारतीय दंड विधान की धारा 290- सार्वजनिक उपद्रव करने, 510- सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने, 336- इंसानी जिंदगी या दूसरों की निजी सुरक्षा को खतरे में डालने और 342- किसी व्यक्ति को गलत ढंग से रोकना और सूचना प्रोद्यौगिकी अधिनियम की धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस की कार्रवाई

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एक ट्वीट में कहा है, ‘‘ऑपरेशन ‘मर्यादा मुहिम’ के तहत लंबे समय से सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही हो रही है. बॉबी कटारिया के खिलाफ कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

विमान में सिगरेट जलाते वीडियो वायरल 

इंस्टाग्राम पर 6.3 लाख फॉलोवर्स वाले कटारिया का इससे पहले स्पाइस जेट के एक विमान पर सिगरेट जलाते वीडियो प्रसारित हुआ था. गौरतलब है कि यात्रियों को विमान में न तो लाइटर ले जाने और न ही सिगरेट पीने की इजाजत होती है. इस संबंध में स्पाइस जेट ने कहा था कि सिगरेट पीने की यह घटना 20 जनवरी को दुबई-दिल्ली की उड़ान में उस समय हुई थी जब यात्री विमान में सवार हो रहे थे और केबिन-क्रू के सदस्य उड़ान शुरू होने की प्रक्रिया पूरी करने में व्यस्त थे.

Also Read: Smoking On Flight Video: फ्लाइट में सिगरेट पीते बॉबी कटारिया का वीडियो वायरल, स्पाइसजेट ने कही ये बात
स्पाइस जेट ने 15 दिनों के लिए किया बैन

जांच के बाद स्पाइस जेट ने कटारिया को 15 दिन के लिए नो फलाइंग सूची में डाल दिया था. गुरुवार को जब घटना का वीडियो टिवटर पर डाला गया तो सिंधिया ने उस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘‘इसकी जांच की जा रही है. ऐसे खतरनाक व्यवहार के लिए कोई सहनशीलता नहीं है.

इनपुट- भाषा के साथ

Next Article

Exit mobile version