BLO Salary Hike: चुनाव आयोग ने खोला खजाना, BLO की सैलरी में जोरदार बढ़ोतरी, AERO और ERO को भी बंपर मानदेय
BLO Salary Hike: 12 राज्यों में एसआईआर की घोषणा के बाद ताबड़तोड़ काम में लगे BLO के लिए चुनाव आयोग ने अपना खजाना खोल दिया है. इसके साथ ही AERO और ERO को भी बंपर मानदेय देने की घोषणा कर दी है.
BLO Salary Hike: बीएलओ पर्यवेक्षक और बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) की सैलरी 6000 से बढ़ाकर 12000 करने कर दी गई है. जबकि बीएलओ पर्यवेक्षक की सैलरी 12000 से बढ़ाकर 18000 करने की घोषणा की गई है. जानकारी चुनाव आयोग ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर दिया है.
ERO और AERO को मानदेय देने का भी फैसला
चुनाव आयोग ने ERO और AERO को भी मानदेय देने का फैसला किया है. ERO को 25000 और AERO को 30000 सैलरी देने की घोषणा चुनाव आयोग की ओर से की गई है.
मतदाता सूची के संशोधन के लिए बीएलओ को प्रोत्साहन राशि
मतदाता सूची के संशोधन के लिए बीएलओ को प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा चुनाव आयोग की ओर से की गई है. पहले जहां इस काम के लिए 1000 रुपये बीएलओ को मिलता था, अब उन्हें 2 हजार रुपये दिए जाएंगे.
चुनाव आयोग ने सैलरी बढ़ाने की घोषणा के साथ क्या कहा?
चुनाव आयोग ने सैलरी बढ़ाने की घोषणा के साथ कहा- शुद्ध मतदाता सूचियां लोकतंत्र की आधारशिला हैं. मतदाता सूची तंत्र, जिसमें निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (ERO), सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी (AERO), बीएलओ पर्यवेक्षक और बूथ स्तरीय अधिकारी (BLO) शामिल हैं, कड़ी मेहनत करते हैं और निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदाता सूचियां तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसलिए, आयोग ने बीएलओ के वार्षिक पारिश्रमिक को दोगुना करने और मतदाता सूचियों की तैयारी एवं संशोधन में शामिल बीएलओ पर्यवेक्षकों के पारिश्रमिक में भी वृद्धि करने का निर्णय लिया है. ऐसा अंतिम संशोधन 2015 में किया गया था. साथ ही, पहली बार ERO और AERO के लिए मानदेय प्रदान किया गया है.
