बीजेपी ने बीबीसी को विश्व का सबसे ‘भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन’ बताया, आयकर सर्वे को बताया संविधान के तहत

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीबीसी पर कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया और उन्हें याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी बीबीसी पर प्रतिबंध लगाया था.

By ArbindKumar Mishra | February 14, 2023 4:01 PM

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) को विश्व का सबसे भ्रष्ट बकवास कार्पोरेशन करार दिया है. बीजेपी ने बीबीसी ऑफिस में आयकर विभाग के सर्वे ऑपरेश को संविधान के तहत बताया.

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीबीसी मामले में कांग्रेस सहित विपक्ष पर निशाना साधा

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीबीसी पर कार्रवाई को लेकर सरकार पर निशाना साधने के लिए कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को भी आड़े हाथों लिया और उन्हें याद दिलाया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने भी बीबीसी पर प्रतिबंध लगाया था. भाटिया ने कहा, बीबीसी के खिलाफ आयकर विभाग की कार्रवाई नियमानुसार और संविधान के तहत हो रही है.

भारत संविधान के तहत चलता है: भाटिया

बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने कहा कि भारत संविधान और कानून के तहत चलता है और आज केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है. उन्होंने कहा, आयकर विभाग… ये पिंजरे का तोता नहीं है. वह अपना काम कर रहा है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी एजेंसी हो, मीडिया समूह हो, अगर भारत में काम कर रहा है और अगर उसने कुछ गलत नहीं किया है तथा कानून का पालन किया है तो फिर डर कैसा? उन्होंने कहा, आयकर विभाग को अपना काम करने देना चाहिए. दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा.

Also Read: BBC Documentary Row: भारत में बीबीसी पर लगेगी रोक? सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई मांग, जानें क्या कुछ कहा…

बीबीसी विश्व की सबसे भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन

भाटिया ने कहा, बीबीसी के अगर कृत्य देखें तो ये पूरे विश्व की सबसे भ्रष्ट बकवास कॉर्पोरेशन हो गई है. दुख की बात है कि बीबीसी का प्रोपेगेंडा और कांग्रेस का एजेंडा एक साथ मेल खाता है. उन्होंने कहा कि जब यह कार्रवाई चल रही है, इस पर विपक्षी दलों, वह चाहे कांग्रेस हो, तृणमूल कांग्रेस या समाजवादी पार्टी, इनकी राजनीतिक प्रतिक्रिया हर भारतीय के लिए एक चिंता का विषय है.

आयकर विभाग ने बीबीसी ऑफिश पर चलाया सर्वे ऑपरेशन

गौरतलब है कि कि आयकर विभाग ने मंगलवार को कथित कर अपवंचना की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में एक ‘सर्वे ऑपरेशन’ चलाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

नोट – भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version