BJP Manifesto: बीजेपी ने सिक्किम के लिए 74 पन्नों का घोषणापत्र जारी किया, जानें क्या है खास

BJP Manifesto: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुरुवार को सिक्किम के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी किया. जिसमें विधानसभा चुनाव जीतने पर सिक्किम के लोगों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और इस हिमालयी राज्य को शिक्षण केंद्र बनाने का वादा किया गया है. बीजेपी ने 74 पन्नों के घोषणापत्र में कहा, अनुच्छेद 371एफ के सार की रक्षा के लिए पार्टी प्रतिबद्ध है.

By Agency | April 11, 2024 5:29 PM

BJP Manifesto: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के सिक्किम प्रभारी दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष डीआर थापा और अन्य नेताओं की उपस्थिति में गुरुवार को सिक्किम विधानसभा के लिए पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया.

हमें क्षेत्रीय दलों और भ्रष्टाचार को अलविदा कहना होगा: नड्डा

चुनावी घोषणापत्र जारी करने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, बस, बहुत हो गया. सिक्किम के मुख्यधारा से जुड़ने का वक्त आ गया है. सिक्किम में बहुत से क्षेत्रीय दल हैं. हमें क्षेत्रीय दलों और भ्रष्टाचार को अलविदा कहना होगा. उन्होंने कहा कि भाजपा सिक्किम में जनोन्मुखी, प्रगतिशील और विकासोन्मुखी सरकार चाहती है.

बीजेपी की चाहत, पहाड़ों में भी खिले कमल: नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, हम चाहते हैं कि पहाड़ में भी कमल खिले. हमारा घोषणापत्र यह सुनिश्चित करता है कि नागरिकों को दी जा रही योजनाओं और नीतियों से प्रत्येक सिक्किमवासी को सर्वोत्तम लाभ मिले. हम सीधे तौर पर जनता का विकास चाहते हैं इसलिए हमें साथ आना चाहिए और कमल खिलाना चाहिए.

सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ रही बीजेपी

सिक्किम की 32 विधानसभा सीट में बीजेपी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी ने 14 उम्मीदवारों की पहली सूची 24 मार्च को जारी कर दी है और फिर 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची 26 मार्च में जारी किया था. सिक्किम विधानसभा चुनाव 19 अप्रैल को होंगे. सिक्किम में एक मात्र चरण में मतदान होना है और परिणाम 2 जून को आएंगे.

एसडीएफ ने भी घोषणापत्र कर दिया है जारी

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) ने रविवार 7 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया था. जिसमें राज्य में समाज के सभी वर्गों के लिए सरकारी नौकरियों और उच्च शिक्षा में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया गया है. विपक्षी दल एसडीएफ के अध्यक्ष पवन कुमार चामलिंग ने कहा कि नौकरियों और उच्च शिक्षा में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की उनकी पार्टी की प्रतिबद्धता का उद्देश्य आधी आबादी को सशक्त बनाना है.

Also Read: 400 रुपये में रसोई गैस, PM किसान की राशि बढ़ाकर 9000 करने का वादा बीजेपी ने अरुणाचल के लिए जारी किया घोषणापत्र

Next Article

Exit mobile version