BJP: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सरकार की उपलब्धियों पर भाजपा लगायेगी प्रदर्शनी
देश के सभी जिलों में 21 सितंबर से प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. सेवा पखवाड़ा के दौरान आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी और विकसित भारत को लेकर राष्ट्रव्यापी विशेष अभियान चलेगा.
BJP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 साल के हो जायेंगे. प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर भाजपा ने गुरुवार को व्यापक कार्यक्रम चलाने का खाका पेश किया. भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री के 17 सितंबर से महात्मा गांधी के जन्मदिन दो अक्टूबर तक चलाए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी दी. भाजपा प्रधानमंत्री के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाती रही है. गुरुवार को पार्टी द्वारा चलाए जाने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी महासचिव सुनील बंसल ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री और गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर उनके योगदान और जीवन को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन होगा.
देश के सभी जिलों में 21 सितंबर से प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा. सेवा पखवाड़ा के दौरान आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी और विकसित भारत को लेकर राष्ट्रव्यापी विशेष अभियान चलेगा. यह अभियान की शुरुआत संघ के विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन 25 सितंबर से शुरू होगा और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन 25 दिसंबर तक चलेगा. सेवा पखवाड़ा के तहत पार्टी की ओर से ब्लड डोनेशन, स्वास्थ्य कैंप और खेल प्रतियोगिता का आयोजन सांसदों की ओर से किया जायेगा.
समाज के प्रभावशाली लोगों से होगा संवाद
सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा सिविल सोसाइटी के प्रमुख लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित करेगी और साथ ही राज्यों में समाज को प्रभावित करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम होगा. पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पार्टी विशेष अभियान का संचालन करेगी और इस अभियान के तहत 75 हजार करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया है.
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री राजनीति को सेवा का माध्यम मानते रहे हैं. तमाम आलोचना के बावजूद सरकारी नीतियों के जरिये गरीब कल्याण योजना को धरातल पर लागू करने का लगातार प्रयास करते रहे हैं. इसके अलावा आम लोगों की परेशानी को दूर करने, तकनीक के माध्यम से सरकारी काम में पारदर्शिता लाने पर विशेष जोर दिया है.
इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल ने कहा कि देश के सभी जिलों में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होगा और सार्वजनिक स्थान पर स्वच्छता के लिए अभियान चलेगा. रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, स्कूल और गांव में लोगों को सफाई अभियान से जोड़ने का काम होगा.
