भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा – RBI के फैसलों से अर्थव्यवस्था को मजबूती और मीडियम क्लास को मिलेगी राहत

भाजपा ने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर शुक्रवार को रेपो दर में कटौती के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले को अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला कदम बताया.

By KumarVishwat Sen | March 27, 2020 5:44 PM

नयी दिल्ली : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर शुक्रवार को रेपो दर में कटौती के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले को अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला कदम बताया. उन्होंने कहा कि इससे इस कठिन समय में मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी. भाजपा अध्यक्ष ने अपने एक ट्वीट में कहा कि हमारी सरकार इस कठिन समय में नागरिकों को मदद प्रदान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है.

नड्डा ने कहा कि कल सरकार ने राहत पैकेज की घोषणा की थी, आज आरबीआई ने भारतीय अर्थव्यवस्था को समर्थन और मजबूती प्रदान करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय किये हैं. उन्होंने कहा कि आरबीआई ने रेपो दर, रिवर्स रेपो दर और आरक्षित नकद अनुपात (सीआरआर) को कम किया है, जो अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा.

नड्डा ने कहा कि मध्यम वर्ग को मदद पहुंचने के लिए आरबीआई ने कर्ज पर ईएमआई चुकाने में तीन महीने की छूट दी है. उन्होंने कहा कि मैं समय पर उठाये गये इन प्रगतिशील कदमों का स्वागत करता हूं. गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को रेपो रेट में 0.75 फीसदी की कटौती सहित कई कदमों की घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि कर्ज की ईएमआई चुकाने में तीन महीने की छूट दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version