BJP New President: आ गई तारीख, इस दिन मिल जाएगा बीजेपी को नया अध्यक्ष! इन दो नामों पर हो रही चर्चा

BJP New President: बीजेपी को नया पार्टी अध्यक्ष बहुत जल्द मिल सकता है. अप्रैल के पहले हफ्ते के बाद इसकी घोषणा की जा सकती है.

By Ayush Raj Dwivedi | March 24, 2025 2:49 PM

BJP New President: बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की घोषणा जल्द हो सकती है. बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2023 में खत्म हो चुका था. लेकिन लोकसभा चुनाव 2024 के कारण उनका कार्यकाल बढ़ा दिया गया था. अब बीजेपी प्रदेश अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया भी जारी है, जिसमें कुछ राज्यों में अध्यक्ष चुने जा चुके हैं, जबकि कई राज्यों में यह प्रक्रिया अभी भी बाकी है.

बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा कब होगी?

बीजेपी के नए अध्यक्ष के घोषणा की संभावित तारीख 4 अप्रैल से 17 अप्रैल के बीच जताई जा रही है, क्योंकि पार्टी की नेशनल एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक 18-20 अप्रैल के बीच बेंगलुरु में आयोजित होनी है. इससे पहले ही अध्यक्ष का नाम घोषित किया जा सकता है.

कौन हैं प्रमुख दावेदार?(BJP New President)

बीजेपी अध्यक्ष पद के लिए कई नेताओं के नाम चल रहे हैं, जिनमें केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान और शिवराज सिंह चौहान जैसे बड़े नाम शामिल हैं. हालांकि, दो प्रमुख दावेदारों के नाम चर्चा में और हैं जिनमें निर्मला सीतारमण और भूपेंद्र यादव पर चर्चा ज्यादा है.

निर्मला सीतारमण को लेकर हो रही चर्चा तेज

निर्मला सीतारमण वर्तमान में केंद्रीय वित्त मंत्री का पदभार संभाल रही हैं. बीजेपी ने अब तक किसी महिला को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नही बनाया है. निर्मला सीतारमण 2014 से मोदी सरकार में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं, जैसे रक्षा मंत्री और वित्त मंत्री. उन्हें मोदी सरकार का भरोसेमंद मंत्री माना जाता है. वह साउथ भारत से आती हैं और बीजेपी की पहली महिला अध्यक्ष बन सकती हैं.

भूपेंद्र यादव को रहा है संगठन का लंबा अनुभव

भूपेंद्र यादव भी अभी केंन्द्रीय मंत्री का पद संभाल रहे हैं. भूपेंद्र यादव को पार्टी के भीतर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का लंबा अनुभव रहा है. वह ओबीसी समाज से आते हैं, जो जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए पार्टी के लिए लाभकारी हो सकता है. उन्होंने कई राज्यों के प्रभारी के रूप में सफलता प्राप्त की है और वे मोदी तथा शाह के करीबी माने जाते हैं.