कोयंबटूर ब्लास्ट को BJP ने बताया आत्मघाती हमला, गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, एनआईए जांच की अपील

Coimbatore Blast: कोयंबटूर कार ब्लास्ट को बीजेपी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने सुसाइड अटैक मानने की बात कही है. यहीं नहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में अन्नामलाई ने घटना को लेकर एनआईए जांच कराने की बात कही है.

By Pritish Sahay | October 25, 2022 8:37 PM

Coimbatore Blast: तमिलनाडु के कोयंबटूर में रविवार को हुए कार विस्फोट में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें, कार में लगे सिलेंडर में विस्फोट से उसमें सवार जेमिशा मुबीन की मौत हो गयी थी. वहीं, घटना के बाद पुलिस ने कार में पोटेशियम नाइट्रेट जैसे किसी विस्फोटक के रखे होने की बात कही थी. पोटेशियम नाइट्रेट का इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जाता है. इस घटना को लेकर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एनआईए से जांच कराने की अपील: कोयंबटूर कार ब्लास्ट को बीजेपी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने सुसाइड अटैक मानने की बात कही है. यहीं नहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा है. अपने पत्र में अन्नामलाई ने घटना को लेकर एनआईए जांच कराने की बात कही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई ने घटना को लेकर मीडिया से भी बात की. उन्होंने कहा कि दीपावली से एक दिन पहले कोयंबटूर शहर में कार ब्लास्ट की घटना सामने आती है. उन्होंने कहा कि एनआईए के रेड और गिरफ्तारियां जाहिर करती हैं कि कोयंबटूर एक बड़ा आतंकी गढ़ बन चुका है. यही नहीं पुलिस ने मृतक जमेशा मुबीन के घर से 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम, सोडियम, फ्यूज वायर और 7 वोल्ट की बैटरी बरामद की है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इन चीजों का खुलासा नहीं किया है.

आतंकी हमले के एंगल से भी जांच: वहीं, विस्फोट के बाद पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है. इसके अलावा पुलिस घटना को लेकर आतंकी हमले के एंगल से भी जांच कर रही है. पुलिस यह पता लगाने का कोशिश कर रही है कि विस्फोट के पीछे कोई आतंकी गतिविधि तो नहीं.  इसके अलावा पुलिस इसकी भी जांच कर रही है कि विस्फोट में मारे गये जेमिशा मुबीन का मोहम्मद अजहरुद्दीन के साथ कोई संपर्क तो नहीं.
भाषा इनपुट के साथ