BJP ने कांग्रेस, पंजाब के CM चन्नी पर बोला हमला, पूछा- प्रियंका गांधी वाड्रा की संवैधानिक हैसियत क्या है
PM Modi Security Lapse: पंजाब में पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा लगातार गरमा रहा है. भाजपा के निशाने पर अब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा हैं.
नयी दिल्ली: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के मुद्दे पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही. बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने कभी इस मुद्दे को दबाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी से माफी मांगी, तो कभी उनकी सलामती के लिए महामृत्युंजय का पाठ कराने जैसा विवादित बयान दिया. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गांधी परिवार को घेरना शुरू कर दिया है.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को निशाने पर लिया था, तो अब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर हमला बोला है. संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके रविवार को प्रियंका गांधी की संवैधानिक हैसियत के बारे में पंजाब (Punjab News Today) के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से जानना चाहा.
संबित पात्रा (Sambit Patra) ने पूछा कि प्रियंका गांधी वाड्रा किस संवैधानिक पद (Priyanka Gandhi Vadra Constitutional Post) पर बैठी हैं कि एक प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के बारे में उन्हें जानकारी देनी पड़ी. ऐसी कौन सी बाध्यता थी कि मुख्यमंत्री ने फोन पर प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएम की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले में गांधी परिवार की भूमिका के बारे में सब कुछ साफ होना चाहिए.
A sitting CM briefs Priyanka Gandhi Vadra on PM’s security! Why? What constitutional post does Priyanka hold&who is she to be kept in loop regarding PM’s security? We firmly believe that the Gandhi family should come out clean on this: Sambit Patra, BJP Spokesperson pic.twitter.com/e4DbvCGRA2
— ANI (@ANI) January 9, 2022
दरअसल, पंजाब में पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी. पीएम जब पंजाब की यात्रा पर थे, तो रास्ते में कुछ लोगों ने उनका रास्ता घेर लिया. पीएम मोदी का काफिला एक ओवरब्रिज पर 20 मिनट तक फंसा रहा. इस दौरान न तो राज्य सरकार ने सुरक्षा के कोई इंतजाम किये, न ही मुख्यमंत्री ने इस मुद्दे को हल करने की कोशिश की. बात बढ़ी, तो चन्नी ने पीएम से माफी मांग ली.
Also Read: पंजाब में चुनाव का ऐलान होते ही चन्नी के तेवर तल्ख- प्रधानमंत्री जी, आपकी सुरक्षा को क्या खतरा हो गया?
चन्नी बोले- क्या खतरा हो गया पीएम साहब? आपके लिए महामृत्युंजय का जप करा दूं?
इस मुद्दे पर पत्रकारों ने शनिवार को पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से सवाल पूछा, तो उन्होंने बहुत ही हल्का बयान दे दिया. चन्नी ने कहा कि पंजाब में कौन सा खतरा उत्पन्न हो गया था प्रधानमंत्री जी को. आपकी जान को इतना ही खतरा है, तो मैं आपके लिए महामृत्युंजय का पाठ करवा देता हूं. साथ ही पीएम को नसीहत दी कि अगर जान की इतनी चिंता हो, तो बड़ी जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए.
पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के दिन दिये गये चन्नी के इस बयान ने राजनीतिक तापमान बढ़ा दिया. इसके बाद खबर आयी कि चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. पीएम की सुरक्षा पर प्रियंका से चन्नी की बातचीत पर भाजपा ने कड़ा ऐतराज जताया है.
पंजाब सरकार और केंद्र ने बनायी है जांच कमेटियां
ज्ञात हो कि पंजाब सरकार ने पीएम की सुरक्षा में चूक की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है. वहीं, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी सचिव की अगुवाई में तीन सदस्यीय एक कमेटी बनायी है, जो पूरे मामले की जांच करेगी. पीएम की सुरक्षा के मुद्दे पर कांग्रेस में भी दो फाड़ है. कई सीनियर लीडर्स ने चन्नी सरकार की भूमिका की आलोचना की है, तो पार्टी ने पहले बीजेपी पर हमला किया, अब बचाव की मुद्रा में है.
Posted By: Mithilesh Jha