स्वाति मालीवाल मामले में एनसीडब्ल्यू ने विभव कुमार को भेजा समन, बीजेपी ने साधा अरविंद केजरीवाल पर निशाना
आम आदमी पार्टी (आप)की राज्यसभा सांसद स्वाती मालिवाल मामले में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फेंस करके जोरदार हमला किया. जानें क्या बोले गौरव भाटिया
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मामले में बीजेपी की प्रतिक्रिया सामने आई है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि मालीवाल निश्चित रूप से विपक्षी दल की नेता हैं, लेकिन बीजेपी यह सुनिश्चित करने के लिए लड़ रही है कि उन्हें न्याय मिले. इधर, एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पूर्व पीएस विभव कुमार को शुक्रवार को राष्ट्रीय महिला आयोग के सामने पेश होने के लिए कहा है.
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर करारा प्रहार करते हुए भाटिया ने कहा कि मामले में केजरीवाल को जवाब देना चाहिए. मामले पर आखिर वो चुप्प क्यों हैं. यह महिला सम्मान की बात है. यदि आप कुछ नहीं बोल सकते तो आपको इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि देश की महिलाएं गुस्से में हैं और अपमानित महसूस कर रही हैं. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि इसके लिए सिर्फ अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार हैं.
Read Also : Swati Maliwal से बदसलूकी मामला, संजय सिंह बोले- होगी कड़ी कार्रवाई
यह एक बहुत बड़ा संदेश है पूरे देश को: गौरव भाटिया
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि हमारी पार्टी ने एक अच्छी परंपरा को आगे बढ़ाया है. मालीवाल विपक्ष की नेता है लेकिन बीजेपी चाहती है कि उनको भी न्याय मिले. आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद की लड़ाई बीजेपी लड़ रही है. यह एक बहुत बड़ा संदेश है पूरे देश को… दिल्ली को और उत्तर प्रदेश को…जब महिला स्म्मान की बात आएगी तो बीजेपी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर खड़ी रहेगी.
सांसद संजय सिंह ने की स्वाति मालीवाल से मुलाकात
आपको बता दें कि स्वाति मालीवाल का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार द्वारा स्वाति मालीवाल के साथ ‘‘दुर्व्यवहार’’ किए जाने की बात स्वीकार करने के एक दिन बाद बुधवार को पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह मालीवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. खबरों की मानें तो मालीवाल से मुलाकात के दौरान संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की सदस्य वंदना सिंह भी थीं. यह मुलाकात मालीवाल के आवास पर हुई.