छत्तीसगढ़: बिरनपुर गांव में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद बीजेपी पर बरसे भूपेश बघेल, लव जिहाद पर पूछे तीखे सवाल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि , 'भाजपा बिरनपुर गांव की साम्प्रदायिक हिंसा से अपना राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है, बीजेपी वाले लव जिहाद की बात करते हैं, वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बेटियों ने मुस्लिमों से निकाह किया है. क्या यह लव जिहाद की श्रेणी में नहीं आता?

By Abhishek Anand | April 13, 2023 12:39 PM

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है . उन्होंने कहा कि , ‘भाजपा बिरनपुर गांव की साम्प्रदायिक हिंसा से अपना राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रही है, बीजेपी वाले लव जिहाद की बात करते हैं, वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बेटियों ने मुस्लिमों से निकाह किया है. क्या यह लव जिहाद की श्रेणी में नहीं आता? आप पूछते हैं कि छत्तीसगढ़ में भाजपा के सबसे बड़े नेता की बेटी कहां चली गई, क्या यह लव जिहाद नहीं है? उनकी बेटी करे तो प्यार लेकिन कोई और करे तो जिहाद.’


बीजेपी ने बिना सोचे-समझे बंद बुलाया- बघेल 

CM भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा ने ना तो घटना की जांच की जरूरत समझी, ना ही रिपोर्ट का इंतजार किया. भाजपा ने दूसरे दिन बंद का आह्वान किया. इससे सूबे में ऐसी स्थिति पैदा की गई जैसे छत्तीसगढ़ में पता नहीं क्या हो गया है. दो बच्चों के बीच झगड़े में मौत हुई. किसी की मौत दुखद है. इसे उचित नहीं ठहराया जा सकता. लेकिन, इसकी आड़ में राजनीतिक रोटी सेंकने की कोशिश हो रही है.

बीजेपी नेताओं की बेटियां मुस्लिम से शादी करें तब लव जिहाद नहीं होता- बघेल 

सीएम बघेल ने ‘लव जिहाद’ के मसले पर भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा- वे लव जिहाद की बात करते हैं. भाजपा के बड़े नेताओं की बात करें तब सबकी बेटियों ने किसके साथ शादी की है… मुसलमानों से. वह लव जिहाद नहीं है? छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े नेता की बेटी पता नहीं कहां है… वह लव जिहाद नहीं है. इनकी बेटियां करें तब लव, दूसरे की करें तब जिहाद…

बिरनपुर में 8 अप्रैल को भड़की थी सांप्रदायिक हिंसा 

आपको बताएं कि बेमेतरा शहर से 60 किलोमीटर दूर स्थित बिरनपुर गांव में आठ अप्रैल को सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी। झड़प में स्थानीय निवासी भुनेश्वर साहू (22) की मौत हो गई थी जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.वहीं बिरनपुर गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर कोरवाय गांव में मंगलवार को रहीम मोहम्मद (55) और उसके बेटे इदुल मोहम्मद (34) के शव बरामद किए थे. दोनों बिरनपुर के रहने वाले थे. बिरनपुर के लोगों का कहना है कि जनवरी में साहू परिवार की दो लड़कियों की मुस्लिम युवकों से शादी के बाद से गांव में तनाव का माहौल था.