Bhiwani Murder Case: ‘राजस्थान पुलिस ने ‘तालिबानी’ की तरह काम किया’, विश्व हिन्दू परिषद ने लगाया आरोप

Bhiwani Murder Case: मीडिया को संबोधित करते हुए VHP ने कहा है कि राजस्थान पुलिस ने 'तालिबानी' की तरह काम किया है. पूरी घटना राजनीतिक दबाव में हुई थी. सब कुछ पहले से स्क्रिप्टेड था. हमने पुलिस से मामला दर्ज करने और ऐसा करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है.

By Aditya kumar | February 19, 2023 6:30 PM

Bhiwani Murder Case : हरियाणा में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र जैन ने नूंह के अस्पताल में भिवानी कांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की, जिन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया था. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा है कि राजस्थान पुलिस ने ‘तालिबानी’ की तरह काम किया है. पूरी घटना राजनीतिक दबाव में हुई थी. सब कुछ पहले से स्क्रिप्टेड था. हमने पुलिस से मामला दर्ज करने और ऐसा करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है. मामले में बजरंग दल की संलिप्तता का अब तक कोई सबूत नहीं है.

ओवैसी ने BJP और कांग्रेस के साथ बजरंग दल पर भी लगाया था आरोप

हरियाणा के भिवानी में राजस्थान के रहने वाले जुनैद और नासिर की हत्या के मामले में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और कांग्रेस के साथ बजरंग दल पर भी साजिश करने के आरोप लगाए. ऐसे में अब बजरंग दल की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. बजरंग दल के सदस्य आलोक कुमार ने कहा है कि इस मामले में बजरंग दल का नाम बिना वजह घसीटा जा रहा है.

‘निष्पक्ष जांच के बाद आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए’

वहीं, भिवानी कांड को लेकर विश्व हिंदू परिषद के सदस्य देवेंद्र सिंह ने भी कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के बाद आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए. मामले में राज्य की दो पुलिस शामिल हैं, इसलिए मामले की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए. जांच पूरी होने तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए.

Also Read: Bhiwani Case: दोहरे हत्याकांड पर ओवैसी ने भाजपा पर किया प्रहार! हरियाणा सरकार को ठहराया जिम्मेदार
दोहरे हत्याकांड ने ले लिया राजनीतिक मोड़

भिवानी में दोहरे हत्याकांड ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए भिवानी की भयावह घटना के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. ओवैसी ने दावा किया कि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा. बता दें कि पुलिस को 16 फरवरी की सुबह हरियाणा के भिवानी में एक जली हुई एसयूवी में 2 शव मिले.

Next Article

Exit mobile version