Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी ने बतायी जैकेट नहीं पहनने की असली वजह, सुनाई चार बच्चों की कहानी

Bharat Jodo Yatra: उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चार बच्चे मेरे पास आए. वे भिखारी थे और उनके पास कपड़े नहीं थे. मैंने उन्हें गले लगाया. वे ठंडे और कांप रहे थे. शायद उनके पास खाना नहीं था. मैंने सोचा कि अगर उन्होंने कपड़े नहीं पहने हैं जैकेट या स्वेटर, मुझे भी वह नहीं पहनना चाहिए.

By Aditya kumar | January 30, 2023 4:19 PM

Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को थोड़ा भावुक हो गए क्योंकि उन्होंने खुलासा किया कि जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आधिकारिक तौर पर संपन्न हुई कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उन्होंने जैकेट या गर्म कपड़ा क्यों नहीं पहना. राहुल गांधी बर्फबारी के बीच भारत जोड़ो यात्रा के समापन समारोह में एक रैली को संबोधित कर रहे थे. राहुल गांधी ने चार बच्चों की कहानी सुनाई, जिनसे वे भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मिले थे और कहा कि वे भिखारी थे, जिन्होंने स्वेटर नहीं पहने थे और सर्दियों में कांप रहे थे, जिसने उन्हें यात्रा के दौरान जैकेट नहीं पहनने के लिए प्रेरित किया.

चार बच्चों की सुनाई कहानी

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि चार बच्चे मेरे पास आए. वे भिखारी थे और उनके पास कपड़े नहीं थे. मैंने उन्हें गले लगाया. वे ठंडे और कांप रहे थे. शायद उनके पास खाना नहीं था. मैंने सोचा कि अगर उन्होंने कपड़े नहीं पहने हैं जैकेट या स्वेटर, मुझे भी वह नहीं पहनना चाहिए. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने एक लड़की की कहानी भी सुनाई, जिससे वह यात्रा के दौरान मिले थे और कहा कि उसने उन्हें पढ़ने के लिए एक नोट दिया था, जिसमें उनकी “चोट पहुंचाने” की बात की गई थी.

लड़की ने राहुल गांधी को दी चिट्ठी, गले लगाया और भाग गई

“मैंने बहुत कुछ सीखा. एक दिन, मुझे बहुत दर्द हो रहा था. मैंने सोचा कि मुझे 6-7 घंटे और चलना होगा और यह मुश्किल होगा. लेकिन एक लड़की दौड़ती हुई मेरे पास आई और कहा कि उसने मेरे लिए कुछ लिखा है. उसने मुझे गले लगाया और भाग गई. मैंने इसे पढ़ना शुरू किया. उन्होंने लिखा, “मैं देख सकती हूं कि आपके घुटने में दर्द हो रहा है क्योंकि जब आप उस पैर पर दबाव डालते हैं तो यह आपके चेहरे पर दिखता है. मैं आपके साथ नहीं चल सकती लेकिन मैं दिल से आपके साथ चल रही हूं क्योंकि मुझे पता है कि आप पैदल चल रहे हैं.”

Also Read: Bharat Jodo Yatra के समापन से पहले बोले राहुल गांधी, कहा- लाल चौक से जम्मू तक यात्रा क्यों नहीं BJP?
राहुल गांधी ने याद किये भावुक पल

आगे राहुल गांधी ने कहा कि ठीक उसी क्षण, मेरा दर्द गायब हो गया. हुल गांधी उन पलों को याद करते हुए भावुक दिखे जब उन्हें फोन कॉल पर उनकी दादी और पिता – पूर्व प्रधानमंत्रियों इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या के बारे में बताया गया था, लेकिन उन्होंने कहा कि हिंसा भड़काने वाले उस दर्द को कभी नहीं समझ पाएंगे. उन्होंने आगे कहा कि जो लोग हिंसा भड़काते हैं इस दर्द को कभी नहीं समझेंगे. एक सेना के जवान का परिवार समझेगा, पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों का परिवार समझेगा, और कश्मीरी समझेंगे.

Next Article

Exit mobile version