Bharat Gaurav Train: गुजरात के पर्यटन स्थलों की सैर कराएगा यह खास ट्रेन, क्या है इसकी खूबियां ? जानें

Bharat Gaurav Trains: इंडियन रेलवे भारत श्रेष्ठ भारत योजन के तहत एक खास ट्रेन की शुरुआत करने वाला है. बता दें यह एक डीलक्स एयर कंडिशन्ड टूरिस्ट ट्रेन हैं

By Vyshnav Chandran | February 5, 2023 9:47 PM

Bharat Gaurav Train: आने वाले दिनों में अगर आप ट्रेन के माध्यम से कही सफर करने की सोच रहे हैं तो इंडियन रेलवे आपके लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. बता दें इंडियन रेलवे ने भारत श्रेष्ठ भारत योजन के तहत भारत गौरव ट्रेन की शुरुआत करने वाली है. यह एक डीलक्स एयर कंडिशन्ड टूरिस्ट ट्रेन है और अगर आप इस ट्रेन के माध्यम से सफर करते हैं तो गुजरात की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत से अवगत हो सकेंगे. इस ट्रेन में क्या खूबियां होंगी?और यह सफर कितने दिनों में समाप्त होगी इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको देने वाले हैं.

भारत गौरव ट्रेन में होंगी ये खूबियां

भारत गौरव ट्रेन की खूबियों की अगर बात करें तो यह एक डीलक्स एसी ट्रेन होने वाली है. इस ट्रेन की शुरुआत 28 फरवरी से सफदरगंज से की जाने वाली है. इस डीलक्स ट्रेन में आपको भारतीय खान-पान का विकल्प देखने को मिलेगा. इस स्पेशल ट्रेन में फर्स्‍ट एसी की 4 कोच और सेकंड एसी की 3 कोच होने की उम्मीद है. इस स्पेशल ट्रेन में आपको एक काफी सुसज्जित पैंट्री कार और दो रेल भोजनालय भी देखने को मिलने वाली है. जानकारी के लिए बता दें इस ट्रेन में एक समय पर कुल 165 यात्री सफर कर सकेंगे.

8 दिनों में होगी गुजरात की सैर

इस ट्रेन से सफर करने वाले यात्री गुजरात के प्रमुख विरासत और तीर्थ स्थलों का आनंद उठा सकेंगे. इस ट्रेन के जरिये पर्यटक स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, चंपानेर, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, बेत द्वारका, अहमदाबाद और मोढेरा प्रमुख जैसी जगहों का आनंद उठा सकेंगे. पर्यटक इस खास ट्रेन पर गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशन से चढ़ और उतर सकते हैं. IRCTC ने टिकट बुकिंग के लिए कई तरह के पेमेंट गेटवे का ऑप्शन और ईएमआई के जरिये भुगतान करने का भी ऑप्शन दिया है. पर्यटक इस स्पेशल ट्रेन में 8 दिनों की यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version