Bharat Bandh Updates: जीएसटी और तेल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ भारत बंद, कई शहरों में सड़कें सूनी

Bharat Bandh LIVE Updates: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया है. आज देशभर में सभी बाजार बंद रहेंगे. बंद के समर्थन में देशभर के 8 करोड़ से अधिक व्यापारीके शामिल हो रहे हैं. वहीं, ट्रांसपोर्टरों ने भी डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. भारत बंद से जुड़ी हर खबर के पल पल की जानकारी के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ...

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2021 2:28 PM

मुख्य बातें

Bharat Bandh LIVE Updates: कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (Confederation of All India Traders) ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज भारत बंद का आह्वान किया है. आज देशभर में सभी बाजार बंद रहेंगे. बंद के समर्थन में देशभर के 8 करोड़ से अधिक व्यापारीके शामिल हो रहे हैं. वहीं, ट्रांसपोर्टरों ने भी डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. भारत बंद से जुड़ी हर खबर के पल पल की जानकारी के लिए जुड़े रहे prabhatkhabar.com के साथ…

लाइव अपडेट

ट्रकों का परिचालन बंद

जयपुर में अखिल भारतीय व्यापारी महासंघ (कैट) के भारत बंद के आह्वान पर ट्रकों का परिचालन बंद है.

डीजल-पेट्रोल को भी GST में शामिल किया जाए

जयपुर ट्रक एसोसिएशन के गोपाल सिंह राठौर का कहना है कि, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतें और GST में जोड़ी गई धाराएं ट्रांसपोर्टर और ट्रक मालिकों के लिए बहुत घातक हैं. मोदी जी ने वन नेशन वन टैक्स का नारा दिया था हमारी मांग है कि इसको भी GST में शामिल किया जाए.

क्यों किया गया है भारत बंद 

देश के खुदरा दुकानदार जीएसटी में बदलाव की मांग कर रहे हैं. तो वहीं, ट्रांसपोर्टर्स पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और ई-वे बिल में आने वाली समस्या को लेकर नाराज चल रहे हैं.

बढ़ी कीमतो का विरोध

तिरुवनंतपुरम में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पेट्रोल और डीज़ल की बढ़ी कीमतों को लेकर अपना विरोध जताने के लिए ऑटो रिक्शा चालकों के साथ रस्सी से ऑटो खींचा. शशि थरूर ने कहा, "जहां अमेरिका में लोग पेट्रोल पर 20% टैक्स दे रहे हैं, वहीं हम 260% टैक्स दे रहे हैं."

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव साइकिल से गये सचिवालय

बढ़ती तेल की कीमतों के विरोध में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव साइकिल से गये सचिवालय.

शिवसेना स्कूटी में लगी दी आग

तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में शिवसेना के नेता और कार्यकर्ताओं ने जम्मू में एक स्कूटी में आग लगा दी.

बीरभूम और सिलिगुड़ी में दुकानें बंद रही

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की तरफ से बुलाए गए देशव्यापी बंद को लेकर पश्चिम बंगाल के बीरभूम और सिलीगुड़ी में दुकानें बंद रही.

उड़ीसा में दिख रहा है बंद का असर

तेल की बढ़ती कीमतों और नए ई-वे बिल समेत जीएसटी के विरोध में भारत बंद का असर उड़ीसा में दिख रहा है. सड़के सुनसान पड़ी है.

संयुक्त किसान मोर्चा ने किया समर्थन

भारत बंद का संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने भी समर्थन किया है. मोर्चा ने आज किसानों से बंद में शांतिपूर्ण तरीके से भाग लेने की अपील की है.

ये भी हैं बंद के समर्थन में  

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा है कि, बंद के समर्थन में 8 करोड़ व्यापारी, 1 करोड़ ट्रांसपोर्टर और लाखों टैक्स प्रोफेशनल शामिल हो रहे है. CAIT के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि बंद में महिला उद्यमी समेत छोटे उद्योग और फेरीवाले भी शामिल हो रहे हैं.

8 करोड़ व्यापारी लेंगे हिस्सा

कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने कहा है कि भारत बंद में देश भर के 8 करोड़ व्यापारी हिस्सा लेंगे. बंद समर्थक जीअसटी को सरल बनाने की मांग कर रहे है.

1500 जगहों पर धरना

भारत बंद को लेकर बंद समर्थक देश भर में 15 सौ स्थानों पर आज धरना भी देंगे. इस दौरान देश भर के सभी बाजार बंद रहेंगे. इस दौरान सभी राज्यों के अलग-अलग शहरों में बंद समर्थक धरना भी देंगे.

ट्रांसपोर्ट संगठन ने दिया समर्थन

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भाव को लेकर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी कैट के बंद का समर्थन किया है. संगठन ने भी पूरे देश में चक्का जाम का ऐलान किया है. इसके अलावा ऑल इंडिया एफएमसीजी डिस्ट्रिब्युटर्स फेडरेशन, फेडरेशन ऑफ एल्युमिनियम यूटेंसिल मैन्यूफैकचर एंड ट्रेडर्स, ऑल इंडिया कंप्यूटर डीलर एसोसिएशन जैसे संगनों ने भी बंद का समर्थन किया है.

कैट का भारत बंद, एटवा ने किया चक्का जाम 

जीएसटी व्यवस्था को सरल बनाने की मांग को लेकर द कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. इसी के साथ ऑल इंडिया ट्रांसपोटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (एटवा) ने आज चक्का जाम का ऐलान किया है.

Posted by: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version