Punjab: भगवंत मान के तेवर तल्ख, कहा- ‘गुरु ग्रंथ साहिब को थाने ले जाने वाले पंजाब के ‘वारिस’ कैसे ?’

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने लवप्रीत सिंह की रिहाई को लेकर बृहस्पतिवार को अजनाला पुलिस थाने पर धावा बोल दिया था. उनके समर्थकों ने बैरिकेड तोड़ दिये थे और यहां पुलिस थाना परिसर में बृहस्पतिवार को हंगामा किया था. इस दौरान कुछ समर्थकों के हाथों में तलवारें और बंदूकें थीं.

By Aditya kumar | February 25, 2023 7:12 PM

Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब को ढाल के रूप में पुलिस थाने ले जाने वालों को पंजाब का ‘वारिस’ नहीं कहा जा सकता. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के समर्थकों ने लवप्रीत सिंह की रिहाई को लेकर बृहस्पतिवार को अजनाला पुलिस थाने पर धावा बोल दिया था. उनके समर्थकों ने बैरिकेड तोड़ दिये थे और यहां पुलिस थाना परिसर में बृहस्पतिवार को हंगामा किया था. इस दौरान कुछ समर्थकों के हाथों में तलवारें और बंदूकें थीं.

अमृतपाल को अक्सर खालिस्तान समर्थक के रूप में बताया जाता है

समर्थक मांग कर रहे थे कि अमृतपाल सिंह के सहयोगी लवप्रीत सिंह उर्फ ‘तूफान’ को रिहा किया जाए. अमृतपाल को अक्सर खालिस्तान समर्थक के रूप में बताया जाता है और वह ‘वारिस पंजाब दे’ नामक एक संगठन का प्रमुख है. अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक थाने में ‘अमृत संचार’ (सिख समारोह) आयोजित करने के लिए गुरु ग्रंथ साहिब की एक प्रति ले जाने वाला एक वाहन भी लाए थे.

Also Read: Congress On Modi: पीएम मोदी पर विवादित बयान को लेकर उदित राज ने दी सफाई, कहा- ‘यह राजनीति की भाषा’

‘जो लोग गुरु ग्रंथ साहिब को ढाल के रूप में थानों में ले जाते हैं, उन्हें पंजाब का ‘वारिस’ नहीं कहा जा सकता’

साथ ही भगवंत मान ने एक ट्वीट में कहा, ‘जो लोग गुरु ग्रंथ साहिब को ढाल के रूप में पुलिस थानों में ले जाते हैं, उन्हें किसी भी तरह से पंजाब और पंजाबियत का ‘वारिस’ नहीं कहा जा सकता है.” अजनाला की एक अदालत ने लवप्रीत सिंह को रिहा करने का आदेश दिया था और इसके कुछ घंटे बाद उसे अमृतसर केंद्रीय जेल से रिहा कर दिया गया था.

Next Article

Exit mobile version