Bank Holiday List : अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम निपटाने से पहले देखें सूची

अगस्त का महीना शुरू होने वाला है, इस महीने के साथ ही भारत में कई त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है इसलिए बैंकों में छुट्टियां भी कई होती हैं. इसलिए अगर आप अगस्त के महीने में बैंक का कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं, तो पहले छुट्टियों की सूची पर नजर डाल लें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2021 4:46 PM

अगस्त का महीना शुरू होने वाला है, इस महीने के साथ ही भारत में कई त्योहारों की भी शुरुआत हो जाती है इसलिए बैंकों में छुट्टियां भी कई होती हैं. इसलिए अगर आप अगस्त के महीने में बैंक का कोई जरूरी काम निपटाना चाहते हैं, तो पहले छुट्टियों की सूची पर नजर डाल लें.

अगस्त महीने की शुरुआत ही छुट्टी से होती है क्योंकि एक अगस्त रविवार है. उसके बाद आठ अगस्त को छुट्टी होगी क्योंकि यह रविवार है. 13 अगस्त को मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि उस दिन यहां देशभक्त दिवस मनाया जाता है.

14 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे क्योंकि यह दूसरा शनिवार है. 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर छुट्टी रहेगी. 16 अगस्त को भी बैंकों में छुट्टी रहेगी लेकिन सिर्फ महाराष्ट्र के कुछ जोन में ही बैंकों की छुट्टी रहेगी. 17 और 18 अगस्त को बैंक खुले रहेंग, लेकिन 19 अगस्त को फिर छुट्टी रहेगी क्योंकि 19 अगस्त को मुहर्रम है. हालांकि कई जोन में 20 अगस्त को मुहर्रम मनाया जायेगा, इसलिए बैंकों में 20 अगस्त को भी छुट्टी रहेगी. 21 अगस्त को केरल और कोच्चि में पहला ओणम की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 22 अगस्त को रक्षा बंधन है, इसलिए उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे.

23 अगस्त को श्री नारायण गुरु जयंती की वजह से केरल और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे. 28 और 29 अगस्त को चौथा शनिवार और रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे. 30 अगस्त को जन्माष्टमी है इसलिए उत्तर भारत के ज्यादातार क्षेत्रों में बैंक बंद रहेंगे, जिसकी वजह से लगातार तीन दिन बैंकों में छुट्टी होगी. कुल मिलाकर अगस्त में कुल 14 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं.

छुट्टियों की सूची

एक अगस्त-रविवार

आठ अगस्त-रविवार

13 अगस्त- देशभक्त दिवस(इंफाल जोन में छुट्टी)

14 अगस्त -दूसरा शनिवार

15 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस

16 अगस्त – पारसी नववर्ष

19 अगस्त- मुहर्रम

20 अगस्त- मुहर्रम

21 अगस्त -पहला ओणम

22 अगस्त- रक्षा बंधन

23 अगस्त-श्री गुरु नारायण जयंती

28 अगस्त- चौथा शनिवार

29 अगस्त-रविवार

30 अगस्त-जन्माष्टमी

Also Read: Tokyo Olympics LIVE: ऑस्ट्रेलिया ने हॉकी में भारत को 7-1 से हराया

Posted By : Rajneesh Anand

Next Article

Exit mobile version