Bangalore Murder Case: पत्नी को मारकर सूटकेश में डाला, खुद घरवालों को फोन कर दी जानकारी
Bangalore Murder Case: बेंगलुरु में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को सूटकेश में भर दिया. साथ ही उसने इस घटना की जानकारी पत्नी के माता-पिता को फोन कर दी और फरार हो गया.
Bangalore Murder Case: बेंगलुरु के हुलीमावु इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने कठोरता से अपनी पत्नी की हत्या कर दी. साथ ही उसके शव के टुकड़े कर सूटकेस में भर दिया. इसके बाद आरोपी ने खुद महिला के माता-पिता को फोन कर हत्या की जानकारी दी. जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम राकेश है और वह महाराष्ट्र का निवासी है. वहीं उनकी मृत पत्नी का नाम गौर अनिल सम्बेकर और उनकी उम्र 32 वर्ष बताई जा रही है.
मकान मालिक ने पुलिस को जानकारी दी
राकेश बेंगलुरु में एक निजी कंपनी में कार्य करता था. घटना की जानकारी राकेश के मकान मालिक ने दक्षिण-पूर्व पुलिस नियंत्रण कक्ष को शाम के करीब 5 से 6 बजे के बीच दी. दक्षिण-पूर्व पुलिस अधिकारी के मुताबिक पति-पत्नी हुलीमावु पुलिस स्टेशन सीमा के आसपास रहते थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब उन्हें युवती का शव सूटकेस में बंद मिला.
कैसे हुई यह घटना?
मकान मालिक द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक पति-पत्नी के बीच बहुत ज्यादा झगड़े हुआ करते थे. गौरी ने कई बार अपने पति राकेश पर हाथ भी उठाया था. रोज-रोज के झगड़ों से राकेश पूरी तरह से तंग आ गया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया. राकेश ने कई दिनों से वर्क फ्रॉम होम लिया हुआ था. जिस दिन यह घटना हुई, उस दिन भी दोनों के कमरे से झगड़े की आवाजें आ रही थीं. राकेश ने गौरी पर चाकू से पेट पर हमला किया. उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. राकेश ने इसके बाद गौरी के शव के छोटे-छोटे टुकड़े किए और सूटकेस में भरकर बाथरूम में छुपा दिया और खुद वहां से भाग गया. पुलिस अधिकारी अभी भी राकेश का पता लगाने में लगी हुई हैं.
यह भी पढ़े: Terrorist Encounter: कठुआ में आतंकी मुठभेड़: 4 दिन से जारी ऑपरेशन में 2 आतंकी ढेर, 3 जवान शहीद
