Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर निर्माण को लेकर आयी बड़ी खबर, 2022 तक पूरा होगा मंदिर का …

Ayodhya Ram Mandir: 5 अगस्त को राममंदिर के भूमि पूजन के बाद से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और लोगों भव्य रामंदिर का इंतजार है. 2022 में राम जन्मभूमि मंदिर के एक तल का कार्य पूरा हो जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2020 8:16 PM

Ayodhya Ram Mandir: 5 अगस्त को राममंदिर के भूमि पूजन के बाद से मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हो गया है और लोगों भव्य रामंदिर का इंतजार है. इसी बीच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janambhumi Teerth Kshetra Trust) के सदस्य अनिल मिश्रा का मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान आया है. उनके अनुसार 2022 में राम जन्मभूमि मंदिर के एक तल का कार्य पूरा हो जाएगा. जिसके बाद दूसरे तल का निर्माण शुरू होगा.

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने कहा कि 15 अक्टूबर के आसपास मंदिर की बुनियाद के लिए 1200 पिलर्स के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा. यह कार्य जून 2021 तक पूरा हो जाएगा. इसके बाद बुनियाद के ऊपर का कार्य शुरू होगा. बता दें कि मंदिर के आधार में लगभग 12 सौ पिलर के निर्माण कराया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर के आधार लिए बनाए जाने वाले 12 सौ पिलर के किनारे सिक्योरिटी वाल होगी.

Also Read: Rafale : चीन के साथ तनाव के बीच भारत को मिले 5 और राफेल फाइटर जेट

बता दें कि मौजूदा समय में जिस स्थान पर राम मंदिर का निर्माण होना है वहां पर टेस्ट पिलर का कार्य चल रहा है. जानकारी के मुताबिक वहां चार-चार पिलरों का तीन सेट 180 डिग्री पर निर्धारित दूरी पर बनाया जाना है. पहले सेट के पहले पिलर का निर्माण कुबेर टीले पर स्थित शेषावतार के सौ मीटर की परिधि से बाहर किया गया है. वहीं दूसरे सेट का पहला पिलर जन्मस्थान-सीतारसोई के सामने किया गया. तीसरे पिलर का निर्माण दूसरे सेट के बगल में किया गया है. वहीं राममंदिर परिसर से जर्जर मंदिरों को पहले ही हटाए जाने की प्रक्रिया चल रही है. जन्मस्थल व सीता रसोई सहित कई भवनों को भी ध्वस्त किया जा चुका है. जिसके मलबे से मुख्य मंदिर के आस-पास के गड्ढे को पाटा जा रहा है.वहीं अन्य जर्जर स्थलों को भी ढाहने की तैयारी चल रही है.

Next Article

Exit mobile version