Assembly By Elections: राजस्थान के डंपा में सबसे अधिक 77% मतदान, घाटशिला में 74 फीसदी वोटिंग

Assembly By Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के साथ-साथ देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा में उपचुनाव हुआ.

By ArbindKumar Mishra | November 11, 2025 5:48 PM

Assembly By Elections: चुनाव आयोग की ओर से जो आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें शाम 5 बजे तक जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में 72.74, बडगाम में 48.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किए गए हैं. जबकि झारखंड के घाटशिला में 73.88 प्रतिशत मतदान हुआ. मिजोरम के डंपा में 75.92 प्रतिशत, ओडिशा के नुवापाडा में 75.37 प्रतिशत, पंजाब के तरनतारन में 59.21 प्रतिशत, राजस्थान के अंता में 77.17 प्रतिशत, तेलंगाना के जुबली हिल्स में 47.16 प्रतिशत मतदान हुए.

डंपा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 5 बजे तक 76 प्रतिशत मतदान

मिजोरम के मामित जिले की डंपा विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार 5 बजे तक 75.92 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. जुलाई में एमएनएफ विधायक ललरिंतलुआंगा सैलो के निधन के बाद यहां उपचुनाव कराया गया.

राजस्थान के अंता सीट पर 5 बजे तक 77 प्रतिशत से अधिक मतदान

राजस्थान में बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर 5 बजे तक 77.17 प्रतिशत से अधिक लोगों ने वोट डाला. पूरे निर्वाचन क्षेत्र में 268 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान शाम छह बजे समाप्त हो गया.

शाम 5 बजे के आंकड़े

बडगाम (जम्मू-कश्मीर) – 48.53%
नगरोटा (जम्मू-कश्मीर) – 72.74%
घाटशिला (झारखंड) – 73.88%
डम्पा (मिजोरम) – 75.92%
नुआपाड़ा (ओडिशा) – 75.37%
तरनतारन (पंजाब) – 59.21%
अंता (राजस्थान) – 77.17%
जुबली हिल्स (तेलंगाना) – 47.16%