असम और मेघालय के सीएम ने की सीमा विवाद को सुलझाने की ऐतिहासिक पहल, दिसंबर तक होगा फैसला

असम और मेघालय के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल के अंत तक कम से कम छह क्षेत्रों में अंतरराज्यीय सीमा विवाद को सुलझाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2021 6:26 PM

Assam Meghalaya Border Issue असम और मेघालय के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल के अंत तक कम से कम छह क्षेत्रों में अंतरराज्यीय सीमा विवाद को सुलझाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा और मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि सीमा विवाद को लेकर समाधान निकालने के लिए गठित सीमा समितियां 30 नवंबर तक अपनी रिपोर्ट सौंप देंगी. दोनों मुख्यमंत्रियों ने इससे पहले दिन में कामरूप जिले के लैंपी में एक विवादित स्थल का दौरा किया. इसके बाद असम के सीएम सरमा व मेघालय के संगमा ने इसे ऐतिहासिक व सकारात्मक पहल करार दिया. दोनों नेताओं ने कहा कि दिसंबर तक छह इलाकों में अंतरराज्यीय सीमा विवादों को सुलझाने के लिए जरूरी कदम उठाएंगे.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि दोनों राज्यों सरकारों के बीच लगातार बैठकें चल रही हैं. आज हमने तय किया है सभी समुदाय अपनी रिपोर्ट 30 नवंबर तक अपने राज्यों के सीएम को जमा करेंगे और विवाद पर 30 दिसंबर तक आखिरी फैसला सुनाया जाएगा. 

सरमा ने कहा कि आज सुबह मेघालय के सीएम और मैं हमारे सहयोगियों के साथ कामरूप जिले के लंगपीह गए थे. इसके बाद हमने आपस में औपचारिक और अनौपचारिक दौर की चर्चा की. जिससे इस मामले में जल्द से जल्द सफलता मिल सकें. उन्होंने कहा कि यह वास्तव में एक खुशी का अवसर है कि मेघालय के मुख्यमंत्री और उनके सहयोगियों को आज इस महत्वपूर्ण यात्रा के लिए समय मिल सका. इससे दोनों राज्यों के लोगों में बहुत सकारात्मकता पैदा होगी.

Also Read: मरीन ड्राइव जबरन वसूली मामला: इंस्पेक्टर नंदकुमार गोपाल और आशा कोर्के 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

Next Article

Exit mobile version