Assam Earthquake Video : अचानक बुझने लगे बल्ब, भूकंप के बाद का डरावना वीडियो आया

Assam Earthquake Video : असम में 5.1 तीव्रता का भूकंप सोमवार तड़के आया. इसके बाद लोग सहम गए. भूकंप से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. भूकंप के बाद के कुछ वीडियो सामने आए हैं.

By Amitabh Kumar | January 5, 2026 8:36 AM

Assam Earthquake Video : असम के मध्य भाग में सोमवार तड़के 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. इससे किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप ब्रह्मपुत्र नदी के दक्षिणी तट पर मोरीगांव जिले में तड़के चार बजकर 17 मिनट पर 50 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया. भूकंप के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें भूकंप की भयावहता का अंदाजा सहज ही लग रहा है. एक वीडियो में अचानक बल्ब जलता और अचानक बुझता नजर आ रहा है. देखें वीडियो.

किन इलाकों में महसूस किए गए झटके

रिपोर्ट में कहा गया कि भूकंप का केंद्र मध्य असम में 26.37 उत्तरी अक्षांश और 92.29 पूर्वी देशांतर पर स्थित था. भूकंप के झटके कामरूप महानगर, नगांव, पूर्वी कार्बी आंगलोंग, पश्चिमी कार्बी आंगलोंग, होजाई, दीमा हसाओ, गोलाघाट, जोरहाट, शिवसागर, चराइदेव, कछार, करीमगंज, हैलाकांडी, धुबरी, दक्षिण शालमारा-मानकाचर और ग्वालपाड़ा जिलों में भी महसूस किए गए. ब्रह्मपुत्र नदी के उत्तरी तट पर दर्रांग, तामुलपुर, सोनितपुर, कामरूप, बिश्वनाथ, उदलगुड़ी, नलबाड़ी, बजाली, बारपेटा, बक्सा, चिरांग, कोकराझार, बोंगाईगांव और लखीमपुर में भी झटके महसूस किए गए.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति कर रही थीं प्रेस कांफ्रेंस, तभी हिलने लगी धरती, मैक्सिको में 6.4 के भूकंप से फैली दहशत

यहां भी महसूस किए गए झटके

भूकंप के झटके अरुणाचल प्रदेश के मध्य-पश्चिमी हिस्से के कुछ इलाकों, पूरे मेघालय और नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा तथा पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में भी महसूस किए गए. रिपोर्ट के अनुसार, मध्य-पूर्वी भूटान, चीन के कुछ हिस्सों और बांग्लादेश में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के झटकों के कारण लोग घरों से बाहर खुले स्थानों की ओर भाग निकले. पूर्वोत्तर क्षेत्र उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है जिससे यह भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है.