Pahalgam Terror Attack : धर्म पूछकर मारा, बोले ओवैसी– पाकिस्तान पर हमला करे मोदी सरकार

Pahalgam Terror Attack : AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हमने सरकार से कहा है कि पहलगाम हमले पर कार्रवाई करे. जिसने भी हमारे 26 लोगों की जान ली है उस को सबक सिखाया जाए.

By Amitabh Kumar | May 6, 2025 12:59 PM

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर में  AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पहुंचे. यहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह एक कायरतापूर्ण हमला था. हमने देखा है कि कैसे पाकिस्तान से आए आतंकवादियों ने 26 पर्यटकों को मार डाला. इससे भी ज्यादा निराशाजनक यह है कि कैसे बच्चों और महिलाओं को अलग करके, पुरुषों से उनके धर्म के बारे में पूछकर मारा. आतंकियों ने जो कलमा नहीं पढ़ पाए, उन्हें मार डाला. इससे कश्मीर पर्यटन भी प्रभावित हुआ है. हम चाहते हैं कि उन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए जिन्होंने ऐसा किया.” देखें वीडियो

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “यह (सिंधु जल संधि) अभी स्थगित है. इसमें तटस्थ विशेषज्ञ और मध्यस्थता न्यायालय का मुद्दा है. देखते हैं क्या होता है.”

ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर में बार-बार हो रहे आतंकी हमलों पर गहरी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि हमलों में हम अपने जवानों या निर्दोष कश्मीरियों को खोते हैं, जो अब और बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. उन्होंने इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को पूरा समर्थन देते हुए कहा कि यह देश का मामला है, न कि कोई राजनीतिक विषय है. सभी दलों को इस पर राजनीति से बचना चाहिए. ओवैसी ने कहा कि उनकी पार्टी सरकार के हर सख्त फैसले का समर्थन करेगी. साथ ही, उन्होंने पाकिस्तान को “नाकाम देश” बताते हुए आतंकवादियों और उनके समर्थकों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.