अमेरिकी टैरिफ के जवाब में भारत दिखाए ताकत – केजरीवाल ने की 100% टैक्स की मांग

Arvind Kejriwal: AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने चुपचाप अमेरिकी कपास पर 11% ड्यूटी हटाकर भारतीय किसानों के साथ "धोखा" किया है. केजरीवाल के अनुसार, इससे अमेरिका से आयातित कपास सस्ती हो गई है और जब अक्टूबर में भारतीय किसानों की कपास बाजार में आएगी.

By Ayush Raj Dwivedi | August 28, 2025 1:14 PM

Arvind Kejriwal: अमेरिका की ओर से भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ का असर 27 अगस्त से शुरू हो गया है, जिससे देश की व्यापारिक और राजनीतिक हलचल तेज़ हो गई है. इस मुद्दे पर AAP संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है. केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के दबाव में किसानों के साथ “धोखा” किया है.

“पीएम मोदी ने किसानों के पीठ में छुरा घोंपा” – केजरीवाल

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने चुपचाप एक ऐसा फैसला लिया, जिससे भारतीय कपास किसानों को बड़ा नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका से आयात होने वाली कपास पर जो पहले 11% ड्यूटी लगती थी, उसे 40 दिनों के लिए हटा दिया गया है, जिससे अमेरिकी कपास भारत में 15-20 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई है. “अक्टूबर में जब भारत के किसानों की कपास बाजार में आएगी, तब तक टेक्सटाइल कंपनियां अमेरिका से कपास खरीद चुकी होंगी. इससे किसानों को कोई खरीदार नहीं मिलेगा,”

“ट्रंप ने 50% टैरिफ लगाया, हमें 100% लगाना चाहिए था”

केजरीवाल ने कहा कि ट्रंप ने भारत पर 50% टैरिफ लगाया और इसके जवाब में भारत को भी अमेरिका की कपास पर 100% टैरिफ लगाना चाहिए था. उन्होंने कहा कि यह समय था हिम्मत दिखाने का, लेकिन मोदी सरकार “भीगी बिल्ली” बन गई. केजरीवाल ने पीएम मोदी के फैसले को लेकर सवाल खड़े किए और दावा किया कि कुछ लोग कह रहे हैं कि अदानी ग्रुप पर चल रहे मामलों के कारण मोदी सरकार अमेरिका के सामने झुक गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी अदानी को बचाने के लिए देश के किसानों की कुर्बानी दे रहे हैं.