Video : पहाड़ी इलाकों में सेना की गाड़ी, मुठभेड़ के बाद कुछ यूं आतंकियों को खोज रहे हैं जवान

Video : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकियों के साथ मुठभेड़ के बाद सेना अलर्ट मोड पर है. सर्च ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है.

By Amitabh Kumar | January 8, 2026 12:17 PM

Video : जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के कामध नाला जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया जा रहा है. एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई थी. सुरक्षाबल इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन जारी रखे हुए हैं. सर्च ऑपरेशन का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है. वीडियो में सेना की गाड़ियां नजर आ रहीं हैं. आप भी देखें ये वीडियो.

राजौरी में संदिग्ध आईईडी बरामद

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में संयुक्त घेराबंदी एवं तलाश अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक संदिग्ध संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) बरामद हुआ जिसे सुरक्षित रूप से निष्क्रिय कर दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि थानामंडी में डोरी माल के कल्लर वन क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने बुधवार को संयुक्त अभियान शुरू किया. अभियान के दौरान कुछ संदिग्ध सामग्री मिली, जिसकी सुरक्षा बलों ने गहन जांच की. लगभग चार किलोग्राम वजन की इस संदिग्ध सामग्री की पहचान आईईडी के रूप में की गई.

यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir: कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ 9 दिनों से अभियान जारी, 2 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर