अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला के भाई को ड्रग्स मामले में NCB ने किया गिरफ्तार

NCB Arrests Arjun Rampal's Partner Gabriella's Brother,Bollywood drug nexus, Arjun Rampal's Partner Gabriella : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित एक ड्रग मामले में चल रही जांच के बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्राइड्स के भाई को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 18, 2020 9:21 PM

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से संबंधित एक ड्रग मामले में चल रही जांच के बीच, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने रविवार को बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्राइड्स के भाई को गिरफ्तार किया है. उसी की पुष्टि करते हुए, एनसीबी जोनल के निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया, “आरोपी सुशांत-रिया केस के ड्रग पेडलर्स के संपर्क में है. आरोपी का मामले से सीधा संबंध है और इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है. ” एनसीबी को उनकी हिरासत दो दिनों के लिए मिली है.

अर्जुन रामपाल के बारे में क्षितिज रवि प्रसाद ने दिया था ये बयान

पिछले हफ्ते, बॉलीवुड-ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार किए गए धार्मा प्रोडक्शन के पूर्व कार्यकारी निर्माता क्षितिज रवि प्रसाद ने एक विशेष अदालत को बताया था कि वह अर्जुन रामपाल सहित कई कलाकारों को ‘गलत तरीके से फंसाने के लिए एजेंसी के अधिकारियों द्वारा मजबूर किया जा रहा है में शामिल हैं.

जानिए कौन हैं अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड

गैब्रिएला अर्जुन रामपाल का लिव-इन पार्टनर है और दंपति का एक बेटा है जिसका नाम अरिंक है. वे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपने चाहने वालों के साथ अपनी प्यारी तस्वीरें साझा करते हुए देखे जाते हैं. अर्जुन रामपाल की पहले मेहर जेसिया से शादी हुई थी और उनकी पहली शादी से दो बड़ी बेटियां हैं, जिनका नाम मिहिका और मायरा है.

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के घर पर भी पड़ा था सीसीबी का छापा

बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय के बांद्रा स्थित घर पर ड्रग्स केस में बेंगलुरु पुलिस ने छापेमारी की है. बेंगलुरु सेंट्रल क्राइम ब्रांच (CCB) की टीम ने विवेक की पत्नी के भाई (साले) आदित्य अल्वा की फरारी के बाद यह छापेमारी की है. आदित्य अल्वा बेंगलुरु ड्रग केस में आरोपी हैं और कई दिनों से फरार चल रहे हैं. आदित्य की तलाश में ही बेंगलुरु पुलिस ने विवेक के घर पर छापेमारी की है.

क्राइम ब्रांच की टीम अपने साथ सर्च वारंट भी लेकर आई थी. सीसीबी की ओर से बताया गया कि आदित्य अल्वा की तलाश में विवेक के घर पर छापेमारी की गयी है. सीसीबी ने कहा कि कॉटनपेट केस में आदित्य अल्वा फरार हैं. विवेक उनके रिश्तेदार हैं और उनके घर पर आदित्य के छुपे होने की सूचना मिली थी. हम चेक करना चाहते थे कि आदित्य वहां तो नहीं हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version