देशभर के किसानों से आंदोलन कर रहे लोगों की अपील कहा, विरोध जारी रहेगा

किसान मजदूर संघर्ष कमिटी का रेल रोको अभियान अमृतसर में जारी है. किसान बिल के विरोध में यह आंदोलन चल रहा है.किसान मजदूर संघर्ष कमिटी के सचिव ने कहा, हमारा विरोध प्रदर्शन दो अक्टूबर तक जारी रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2020 9:08 PM

अमृतसर : किसान मजदूर संघर्ष कमिटी का रेल रोको अभियान अमृतसर में जारी है. किसान बिल के विरोध में यह आंदोलन चल रहा है.किसान मजदूर संघर्ष कमिटी के सचिव ने कहा, हमारा विरोध प्रदर्शन दो अक्टूबर तक जारी रहेगा. हम देशभर में सभी किसानों से अपील करते हैं कि वह हमारे इस आंदोलन में शामिल हों और इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन करें और मोदी सरकार को यह बता दें कि हम इस बिल के विरोध में हैं.

किसानों के इस विरोध प्रदर्शन का असर रेल संचालन पर भी पड़ रहा है. कई मार्गों पर ट्रेन का परिचालन रोक दिया गया है. केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल (Farm Bills) के विरोध में किसान आंदोलन (Farmer Protest) उग्र होते जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा लाए तीनों बिल के विरोध में दिल्ली-ऊना (हिमाचल) स्पेशल ट्रेन प्रभावित रही जिसके कारण इसके रूट प्रभावित हो रहे हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1310587198492696577

यह ट्रेन नई दिल्ली से चंडीगढ़ तक ही जाएंगी और चंदीगढ़ से दिल्ली तक. आमतौर पर इस ट्रेन को ऊना तक चलाया जाता था, लेकिन किसान आंदोलन के कारण इसमें रूट में परिवर्त्तन किया गया है. यही नहीं अमृतसर से जयानगर जाने वाली ट्रेन भी रद्द कर दी गयी है.

Also Read: 1984 सिख विरोधी दंगा के गवाह को मिल रही हैं धमकियां, अदालत का आदेश सुरक्षा दें

कोरोना महामारी के कारण धीरे-धीरे ट्रेनों का पटरी पर लाया जा रहा है. ऐसे में इस आंदोलन से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. कृषि बिलों का विरोध पंजाब 31 किसान संगठन संयुक्त रूप से कर रहे हैं. उन्होंने आज पंजाब बंद बुलाया है. इसके अलावा उन्होंने अनिश्चितकाल के लिए बंद का आह्वान भी किया है.

किन बिलों पर हो रहा बवाल

केंद्र द्वारा पास किए गए तीन किसान बिलों को लेकर बवाल मचा हुआ है.

इनमें कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक-2020,

कृषक (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) कीमत आश्वासन समझौता और

कृषि सेवा करार, आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक भी शामिल है.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version