Chhattisgarh Election 2023: राहुल गांधी की तारीफ करने के बाद चंद्रशेखर राव के पास पहुंचे अमित जोगी

Chhattisgarh Election 2023: कुछ महीने के बाद छत्तीसगढ़ में विधानस चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की है.

By Amitabh Kumar | February 2, 2023 12:02 PM

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के बेटे एवं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने कुछ दिन पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की थी. इसके बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि विधानसभा चुनाव में पहले वे कांग्रेस के साथ जा सकते हैं. लेकिन अब ये खबर आ रही है कि अमित जोगी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष एवं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव से मुलाकात की है.

राहुल गांधी की तारीफ

कुछ दिन पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के नेता अमित जोगी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि राहुल गांधी को उनके नेतृत्व में निकाली गई ऐतिहासिक भारत जोड़ो यात्रा के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई…पारिवारिक कारणों से मैं इस यात्रा के समापन अवसर पर श्रीनगर में शामिल नहीं हो पाया….मुझे विश्वास है कि इसकी सफलता को देखकर स्व अजीत जोगी जी की आत्मा को शांति मिल रही होगी.


राव के साथ बैठक

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, जेसीसी (जे) छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बुधवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के कैंप कार्यालय-सह-आधिकारिक आवास ‘प्रगति भवन’ पहुंचे और राव के साथ बैठक की. राष्ट्रीय राजनीति में वैकल्पिक राजनीतिक ताकतों की जरूरत पर जोर देने वाले पूर्व विधायक अमित जोगी ने बीआरएस के गठन का स्वागत किया.


अमित जोगी ने राव को अपने पिता की आत्मकथा भेंट की

विज्ञप्ति के अनुसार, जोगी ने बेहद कम समय में तेलंगाना राज्य के शासन को देश के लिए ‘रोल मॉडल’ बनाने और इसे (तेलंगाना को) कल्याणकारी योजनाओं तथा विकास के मामले में अग्रणी बनाये रखने के लिए कड़ी मेहनत करने को लेकर राव को बधाई दी. वहीं मुख्यमंत्री ने अमित जोगी को बीआरएस के लक्ष्यों और उद्देश्यों के बारे में बताया. इस मौके पर अमित जोगी ने राव को अपने पिता की आत्मकथा भी भेंट की.

भाषा इनपुट के साथ

Next Article

Exit mobile version