India Pakistan War: अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा, कहा- आतंकवाद का समर्थन करना बंद करो

India Pakistan War: भारत के साथ जारी तनाव के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को लताड़ा है. विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से फोन पर बात की. अमेरिका ने साफ कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे.

By ArbindKumar Mishra | May 9, 2025 1:17 AM

India Pakistan War: भारत के साथ जारी तनाव के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है. अमेरिका ने पाक को तत्काल तनाव कम करने के लिए कहा है. अमेरिका के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से फोन पर बात की. जिसमें कहा, पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन करना बंद करे. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से बात की. दोनों कॉल में विदेश मंत्री ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया और हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया.”

कश्मीर में जो हुआ वह भयानक है

यह पूछे जाने पर कि क्या यह संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत का भी दृष्टिकोण है कि पाकिस्तान आतंकवादी समूहों का समर्थन कर रहा है, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा, “आज की दुनिया में स्पष्ट रूप से, यह एक ऐसा आह्वान है जो हम दशकों से करते आ रहे हैं. यह वह गतिशीलता है जिसे हमने मध्य पूर्व में जीवन को अस्त-व्यस्त करते हुए देखा है और स्पष्ट रूप से कश्मीर में जो हुआ वह भयानक है और हम सभी ने अपनी संवेदनाएं भेजी हैं. दुनिया ने उस तरह की हिंसा की प्रकृति को अस्वीकार कर दिया है.”

निकी हेली ने भारत के जवाबी कार्रवाई के अधिकार का समर्थन किया,

भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन नेता निकी हेली ने गुरुवार को कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारत को जवाबी कार्रवाई करने और अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को पीड़ित की भूमिका निभाने का अधिकार नहीं है. भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे. इस ऑपरेशन के तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी शिविरों पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया.

सऊदी के विदेश मंत्री पाकिस्तान जाएंगे

भारत और पाकिस्तान के बीच तारी तनाव को दूर करने के लिए सऊदी अरब के विदेश मंत्री पाकिस्तान जाएंगे.