Aligarh Road Accident: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क दुर्घटना, बस-ट्रक की भिड़ंत में 5 की मौत

Aligarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस-वे पर बस और ट्रक में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई.

By Amitabh Kumar | November 21, 2024 7:37 AM

Aligarh Road Accident: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भीषण हादसा हुआ. यहां ट्रक और बस के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई. बस में सवार यात्रियों में से 5 की मौत हुई, जबकि 15 लोग घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेस-वे 56 नंबर पर डबल डेकर प्राइवेट बस ट्रक में पीछे से घुस गई. मृतकों में 5 महीने के बच्चे सहित एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं.

अलीगढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर कहा, ”पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पांच मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है’’एक घायल यात्री ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात की. उसने बताया कि बस दिल्ली के कश्मीरी गेट से पूर्वी उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जा रही थी. टक्कर मारने वाले ट्रक में कांच का सामान भरा हुआ था.

Read Also : Road Accident In Hazaribagh: हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 4 लोगों की मौत